
demo
जयपुर
वाल सिटी जयपुर में भरे बाजार में सात लाख रूपए की सोने की चूडियां चोरी हो गई, किसी को पता तक नहीं चला। बुजुर्ग दम्पत्ति जब ज्वैलर के पहंुंचे और बैग में हाथ डाला तो पता चला कि बैग में कट लगा हुआ है और बैग में रखा सामान गायब हैं। चार नग चूड़ियों की कीमत करीब सात लाख रुपए से भी ज्यादा है। अब माणक चौक पुलिस चोरों की तलाश कर रही है।
पुलिस ने बताया कि अजमेर रोड पर रहने वाले दीन दयाल अपनी पत्नी वीणा के साथ जौहरी बाजार में एक ज्वैलर के यहां आए थे। उनके पास चांदी और सोने के जेवर थे जिनको वो नए जेवरों से बदलवाने के लिए आए थे। उन्होनें पहले चांदी के जेवर गलवाए और टंच निकालने वाले दो लोगों से संपर्क किया। चांदी को गलवाने के बाद जौहरी बाजार में एक नामी ज्वैलर के यहां सोने की चार चूड़ियों को नई डिजाइन से बदलवाने के लिए पहुंचे। लेकिन वहां जाकर जैसे ही बैग खोला तो पता चला कि बैग में चूड़ियां नहीं है। बैग मे कट लगा हुआ है।
टंच वालों के जाकर भी पता किया गया लेकिन बात नहीं बनीं। आखिर इसकी सूचना पुलिस को दी गई और बाद में पुसिल ने केस दर्ज कराया है। पूरे बाजार में पुलिस ने सीसीटीवी कैमरे जांचे है। जिस जगह पर चांदी टंच करवाई गई थी वहां पर भी पुलिस सीसीटीवी कैमरों की जांच कर रही है। हांलाकि पुलिस को कुछ खास सफलता नहीं मिल सकी है। इधर बुजुर्ग दम्पत्ति इस वारदात के बाद से हैरान परेशान हैं।
Published on:
26 Apr 2023 01:22 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
