
Rajasthan Police Banswara
Transfer in Banswara Police : बांसवाड़ा जिले में पुलिस प्रशासन ने महकमे में बड़ा फेरबदल किया है। इसे लेकर तीन अलग-अलग आदेश जारी कर चार सीआई, छह थानाधिकारियों सहित 19 एसआई और 17 एएसआई के तबादले किए गए हैं। इसके साथ ही 60 से ज्यादा कांस्टेबल भी इधर-उधर होने से थानों-चौकियों में बड़ा बदलाव सामने आ रहा है। कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक कानसिंह भाटी की ओर से जारी एक आदेश के तहत कोतवाली से सीआई विक्रमसिंह को गढ़ी और गढ़ी से सीआई देवीलाल को कोतवाली लगाया गया है। इसी तरह, कलिंजरा सीआई सवाईसिंह और कुशलगढ़ सीआई रोहितकुमार को एक-दूसरे की जगह भेजा गया है।
कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक कानसिंह भाटी के दूसरे आदेश में मोटागांव से एसआई छबिलाल को राजतालाब थाने में लगाते हुए उनकी जगह बांसवाड़ा यातायात शाखा से एसआई गंगाराम, कसारवाड़ी से थानाधिकारी रामस्वरूप मीणा को पाटन, आम्बापुरा थानाधिकारी प्रकाशचंद्र को कोतवाली, उनकी जगह एसआई कालूलाल को और भूंगड़ा से गोपालकृ़ष्ण को पुलिस लाइन भेजते हुए उनकी जगह एसआई गणपतलाल को को को जिम्मा सौंपा गया है। इसके अलावा पुलिस लाइन से एसआई खुशबू को महिला थाना, नरेंद्रसिंह को कसारवाड़ी, रमेशचंद्र को यातायात शाखा, शिशुपालसिंह को लोहारिया थाना, बालकृष्ण पाटीदार को गढ़ी थाना और गोविंदसिंह पुत्र मानसिंह को सूरजपोल चौकी में लगाया गया है। इनके अलावा पदस्थापन की प्रतीक्षा में चल रहे एसआई जीवतराम को खमेरा, लक्ष्मणलाल को आनंदपुरी, गोपालसिंह को कलिंजरा, रमेशचंद्र को कुशलगढ़, भंवरलाल पुत्र गणेश लाल को जिला विशेष शाखा और भंवरलाल पुत्र नारायणलाल को सदर थाने में लगाया गया है।
यह भी पढ़ें - राजकीय कॉलेजों में बम्पर तबादले, उच्च शिक्षा में 326 शिक्षक-प्राचार्य हुए इधर-उधर, लिस्ट जारी
कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक कानसिंह भाटी के तीसरे आदेश में हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी चौकी से एएसआई इंद्रपालसिंह को कुशलगढ़ कस्बा चौकी भेजते हुए सदर थाने से निर्भयसिंह को उनकी जगह लगाया गया है। इधर, सूरजपोल चौकी से एएसआई विवेकभानसिंह को बड़ोदिया चौकी में तैनात किया गया है। अनास चौकी से जयसिंह को अरथूना भेजते हुए उनके स्थान पर लोहारिया से रणसिंह को प्रभारी बनाया गया है। इसके साथ ही सरेड़ी बड़ी चौकी से अब्दुल हकीम को खांदू कॉलोनी चौकी, सेनावासा चौकी से मणिलाल को राजतालाब थाना, एएसआई जगदीश पुत्र हंसराम को राजतालाब से नरवाली, एएसआई जगदीशप्रसाद को लाइन से सज्जनगढ़ थाना भेजा गया है। इसी तरह अपराध शाखा से अमरसिंह को गढ़ी, गढ़ी से अमृतलाल को कुशलगढ़ थाना, कोतवाली से दिलरुबा को लाइन, अरथूना से महेंद्रकुमार को सदर, राजतालाब से नटवरलाल और सदर थाने से प्रहलादसिंह और यातायात शाखा से रणजीतसिंह को लाइन, एएसआई शंकरलाल को सज्जनगढ़ से पाटन थाने में तैनात किया गया है।
कार्यवाहक पुलिस अधीक्षक कानसिंह भाटी के एक अन्य आदेश में जिलेभर में 69 कांस्टेबलों को मौजूदा पदस्थापन स्थल से अन्य थानों-चौकियों में स्थानान्तरित किया गया है। इधर, आईजी एस परिमला ने एक आदेश जारी कर डूंगरपुर से एसआई सुनील चावला को प्रतापगढ़, पदस्थापन की प्रतीक्षा में चल रहे अंसार एहमद, सेवानिवृत्ति के करीब एसआई गोविंदसिंह और जीवतराम को डूंगरपुर से बांसवाड़ा में लगाया है। इसके अलावा बांसवाड़ा से एसआई परमेश्वर पाटीदार और हाल ही प्रतापगढ़ भेजे गए सुरेश बिजारणिया को डूंगरपुर जिले में लगाया गया है।
यह भी पढ़ें - सीएम भजनलाल शर्मा के इस फैसले की हर तरफ है चर्चा, कांग्रेस ने भी की जमकर तारीफ
Updated on:
22 Feb 2024 02:45 pm
Published on:
22 Feb 2024 02:36 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
