Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

VIDEO: BAP विधायक रिश्वतकांड में बड़ा खुलासा, रिश्तेदार ने जमीन में गाड़े रुपये, ACB ने खोदकर निकाले

BAP MLA Bribery Scandal: बीते रविवार को बागीदौरा से BAP पार्टी के विधायक जयकृष्ण पटेल को ACB ने 20 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। अब इस मामले में नया मोड़ आया है।

2 min read
Google source verification
BAP MLA Jaikrishna Patel bribery case

BAP MLA Bribery Scandal: बीते रविवार को राजस्थान की राजनीति में उस वक्त हलचल मच गई जब बागीदौरा (बांसवाड़ा) से भारत आदिवासी पार्टी (BAP) के विधायक जयकृष्ण पटेल को एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) ने 20 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद सोमवार को मामले में नया मोड़ आया जब जमीन में दबाकर छिपाए गए रिश्वत के पूरे 20 लाख रुपए बरामद कर लिए गए।

ACB की सतर्कता और मोबाइल सर्विलांस की मदद से इस भ्रष्टाचार की कड़ी-दर-कड़ी परतें खुलती चली गईं और अब पूरा घटनाक्रम सामने आ गया है।

यहां देखें वीडियो-

रिश्वत की रकम जमीन में दबी मिली

बता दें, 4 मई को जब एसीबी की टीम विधायक के जयपुर स्थित ज्योतिनगर आवास पर ट्रैप के लिए पहुंची, तब एक व्यक्ति वहां से रिश्वत की रकम लेकर फरार हो गया था। इसके बाद ACB ने मोबाइल सर्विलांस के जरिए आरोपी के रिश्तेदार जसवंत को पकड़ा और पूछताछ की।

इसके बाद जसवंत ने बताया कि उसने विधायक के भांजे रोहित से पैसे लिए थे। फिर उसे यह पैसा जयपुर के इंदिरा गांधी नगर निवासी जगराम को सौंपना था, जिसे कह दिया गया था कि प्रॉपर्टी डीलिंग नहीं हुई है, पैसे छिपा दो। जगराम और जसवंत ने मिलकर यह पूरा पैसा जमीन में दबा दिया। सोमवार को एसीबी टीम ने आरोपी जगराम के घर छापा मारा और जमीन में दबे हुए पूरे 20 लाख रुपए बरामद कर लिए।

ACB ने पहले ली थी नोटों की सीरीज

बताया जा रहा है कि ACB ने इस पूरे ट्रैप ऑपरेशन में कोई चूक नहीं छोड़ी। शिकायतकर्ता को लेकर पहले बैंक पहुंचे और वहां से 500-500 रुपए के एक ही सीरीज के 4 हजार नोट लिए। इससे नोटों की पहचान करना आसान हो गया और रिश्वत की रकम को ट्रैक करना भी संभव हो सका।

विधायक और रिश्तेदार रिमांड पर

बताते चलें कि सोमवार को जयपुर की विशेष अदालत में विधायक जयकृष्ण पटेल और उनके चचेरे भाई को पेश किया गया। कोर्ट ने दोनों को 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। अब एसीबी 7 मई को दोबारा कोर्ट में पेश करेगी। कोर्ट से बाहर आते समय विधायक ने खुद को बताया निर्दोष और मीडिया से कहा कि मुझे फंसाया जा रहा है, मैंने कोई रिश्वत नहीं ली।

लेकिन ACB के पास रिश्वत की रकम, आरोपियों की बातचीत और ट्रैप से जुड़े वीडियो फुटेज जैसी पुख्ता सबूत मौजूद हैं। वहीं, ये भी जानकारी सामने आई है कि एसीबी ने विधायक क्वार्टर्स के सभी सीसीटीवी फुटेज सीज कर दिए हैं। सर्वर रूम की FSL जांच करवाई जाएगी ताकि यह पता चल सके कि ट्रैप के दौरान कोई फुटेज डिलीट तो नहीं की गई।

यह भी पढ़ें : BAP विधायक के रिश्वतकांड में ACB को मिली बड़ी सफलता, 20 लाख रुपए बरामद; मिली 2 दिन की रिमांड