
बार कौंसिल के अधिकारों में कटौती के विरोध, वकील करेंगे राज्यव्यापी आंदोलन
जयपुर. बार कौंसिल के अधिकारों में कटौती के विरोध में बार कौंसिल ऑफ इंडिया के आह्वान पर वकील 17 सितम्बर को राज्यव्यापी आंदोलन करेंगे।ओस आंदोलन के तहत बार एसोसिएशन विरोध की रणनीति तय करेगी और राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिए जाएंगे। राजस्थान बार कौंसिल के अध्यक्ष सुशील शर्मा ने जानकारिओं देते हुए मंगलवार को मीडिया को बताया कि अधिवक्ता अधिनियम में संशोधन कर केन्द्र सरकार विधि महाविद्यालयों के सुपरविजन के बार कौंसिल के अधिकार वापस लेना चाहती है।
वकीलों पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जिम्मेदारी भी बार कौंसिल के बजाय सेवानिवृत्त न्यायाधीशों को देने की तैयारी की जा रही है। वकीलों पर कार्रवाई के लिए कोर्ट को नियम बनाने का अधिकार और वकीलों के हड़ताल करने पर पाबंदी सम्बन्धी प्रावधान का भी विरोध किया जाएगा। साथ ही अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लाने व अधिवक्ताओं की समस्याएं दूर करने के लिए सुविधाएं मुहैया कराने की मांग की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा की अगर हमारी मांगें नहीं मानी गई तो देशभर के वकील अक्टूबर में लोकसभा का घेराव करेंगे।
Updated on:
12 Sept 2018 10:18 am
Published on:
12 Sept 2018 09:08 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
