24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मोबाइल बैटरी फटी, किशोर के गले में घुसा पिन, दिमाग की नस फटी, बही खून की धार

सवाई मानसिंह अस्पताल के सीटी सर्जरी विभाग में सवाई माधोपुर जिले की बामनवास तहसील के पिपलादी से आया किशोर

2 min read
Google source verification
jaipur

मोबाइल बैटरी फटी, किशोर के गले में घुसा पिन, दिमाग की नस फटी, बही खून की धार

विकास जैन / जयपुर। सवाई मानसिंह अस्पताल के कार्डियोथोरेसिक सर्जरी विभाग में मोबाइल बैटरी फटने से घायल हुआ किशोर पहुंचा। सवाईमाधोपुर जिले की बामनवास तहसील के पिपलादी निवासी अभिषेक इस हादसे का शिकार हुआ। 3 मई की सुबह 8 बजे उसने मोबाइल बैटरी को चार्ज के लिए लगा रखा था। चार्ज के लिए जैसे ही उसने स्विच ऑन किया, बैटरी फट गई। हादसे में घायल के हाथ व सीना जल गया। बैटरी फटन से बैटरी की पिन उसके गले में घुस गई और वहां से तेज खून का रिसाव होने लगा। इस स्थिति में घायल के कोमा में जाने की भी आशंका थी।

घबराए परिजनों ने गले से खून के रिसाव को रोकने की कोशिश की और किशोर को गंगापुर के अस्पताल में लेकर गए। इसके बाद 12 मई को वे सवाई मानसिंह अस्पताल में सीटी सर्जरी विभाग के डॉ संजीव देवगढ़ा के पास आए। यहां जांच में पता चला कि मोबाइल बैटरी की पिन ने किशोर के दिमाग की नस में छेद कर दिया है। किशोर की गले की नसों की सीटी एंजियोग्राफी की गई। गंगापुर के अस्पताल में इलाज का खर्चा उसे एक से डेढ़ लाख रुपए बताया गया। वह खर्च वहन नहीं कर सकता था। इसके बाद वह एसएमएस आ गया।

यहां 19 मई को उसका ऑपरेशन किया गया। करीब ढाई घंटे चले ऑपरेशन में 4 यूनिट ब्लड चढ़ाया गया। किशोर का सीना और गले को खोलकर क्षतिग्रस्त आर्टरी को नियंत्रित किया गया। साथ ही मोबाइल बैटर की पिन को भी निकाला गया। मरीज अब स्वस्थ है और उसे सोमवार को डिस्चार्ज किए जाने की संभावना है। ऑपरेशन टीम में डॉ संजीव देवगढ़ा के साथ डॉ अंजुम, डॉ कांता भाटी, डॉ ईशांत सिंघला, डॉ शोभित माथुर और वीरपाल सिंह भी शामिल थे। किशोर का भामाशाह बीमा योजना के तहत ऑपरेशन नि:शुल्क किया गया। इस ऑपरेशन को जर्नल में प्रकाशन के लिए भेजा जाएगा।