30 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

तिरंगा रैली और स्वतंत्रता दिवस पर विशेष सतर्कता बरतें, राजस्थान के सभी जिलों के लिए अलर्ट जारी

स्वतंत्रता दिवस पर राजस्थान पुलिस इंटेलिजेंस ने अलर्ट जारी किया है। इंटेलिजेंस ने प्रदेश के सभी जिला पुलिस अधीक्षकों व डीसीपी को स्वतंत्रता दिवस पर संदिग्धों पर नजर रखने के लिए विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification
Be Careful On Tiranga Rally Of Independence Day, Alert Issued In Rajasthan

राजस्थान में चल रही तिरंगा रैली और स्वतंत्रता दिवस पर राजस्थान पुलिस इंटेलिजेंस ने अलर्ट जारी किया है। इंटेलिजेंस ने प्रदेश के सभी जिला पुलिस अधीक्षकों व डीसीपी को स्वतंत्रता दिवस पर संदिग्धों पर नजर रखने के लिए विशेष सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। राजस्थान में पाकिस्तान से लगती सीमा पर बीएसएफ के साथ इंटेलिजेंस खुद नजर रखे हुए है।

डीजी इंटेलिजेंस उमेश मिश्रा ने पुलिस को बाहर से आने वाले लोगों की तस्दीक करने के भी निर्देश दिए हैं। अलर्ट जारी होने के बाद अतिरिक्त पुलिस कमिश्नर कैलाश चन्द्र विश्नोई ने एक आदेश जारी कर जयपुर कमिश्नरेट क्षेत्र में 14 से 16 अगस्त तक ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया है।

यह भी पढ़ें : दरगाह के सामने तिरंगे की छटा, शान से लहराया तिरंगा

उन्होंने बताया कि देशभर में ड्रोन से कई अवांछनीय घटनाओं को अंजाम दिया जा चुका है। सुरक्षा एजेंसियों ने अलर्ट जारी किया है और जयपुर में स्वतंत्रता दिवस के दौरान आतंकी संगठनों एवं असामाजिक तत्वों द्वारा ड्रोन उपयोग से कमिश्नरेट क्षेत्र की सुरक्षा प्रभावित किए जाने की आशंका है। इसके चलते तीन दिन तक ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध रहेगा।

Video: अमृतसर के जलियांवाला बाग से कमतर नहीं था नागौर का डाबड़ा कांड