17 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बजट सत्र से पहले राजस्थान के इन 4 विधायकों ने दिया इस्तीफा, सियासी गलियारों से आई बड़ी खबर

राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र 3 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। इससे पहले सियासी गलियारों से बड़ी खबर निकल कर आई है।

2 min read
Google source verification
Rajasthan Assembly

Rajasthan Budget 2024-2025 : जयपुर। राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र 3 जुलाई से शुरू होने जा रहा है। इससे पहले सियासी गलियारों से बड़ी खबर निकल कर आई है। प्रदेश के 4 विधायकों ने सदन की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। इनमें विधायक राजकुमार रोत, हरीश मीना, मुरारी लाल मीना और बृजेन्द्र ओला का नाम शामिल है। इन सभी ने विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को अपना इस्तीफा सौंपा। दरअसल, लोकसभा में निर्वाचित होने के कारण इन विधायकों ने इस्तीफा दिया है।

बता दें कि राजस्थान के 5 विधायक इस बार लोकसभा चुनाव में जीतकर सांसद बने है। जिनमें झुंझुनूं विधायक बृजेन्द्र ओला, दौसा विधायक मुरारीलाल मीना, देवली-उनियारा विधायक हरीश चौधरी, चौरासी विधायक राजकुमार रोत और खींवसर विधायक हनुमान बेनीवाल का नाम शामिल है। इन सभी विधायकों ने लोकसभा चुनाव लड़ा और जीत हासिल की। इनमें से चार विधायक अपना इस्तीफा दे चुके है। हालांकि, अभी हनुमान बेनीवाल ने इस्तीफा नहीं दिया है। माना जा रहा है कि 3 जुलाई से पहले वो भी विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा सौंप देंगे।

कुछ महीनों में फिर होगा उपचुनाव

प्रदेश के पांच विधायकों के सांसद बनने से विधानसभा सीटें रिक्त हो गई है। ऐसे में यहां आगामी कुछ माह में विधानसभा उप चुनाव होंगे। प्रदेश की सत्ताधारी भाजपा के लिए भी यह चुनाव किसी अग्नि परीक्षा से कम नहीं होगा। वहीं, इंडी गठबंधन की कोशिश होगी कि फिर से इन सीटों पर जीत दर्ज की जाए। बता दें कि लोकसभा चुनाव में इंडी गठबंधन ने राजस्थान में 25 में से 11 सीटों पर जीत दर्ज की है। इसमें 8 सीटें कांग्रेस और 3 सीटें सहयोगी दलों को मिली है। अब विधानसभा उप चुनाव में फिर तय होगा कि प्रदेश की जनता का मूड क्या है।

यह भी पढ़ें : Rajasthan JJM Scam : ED के सामने 5 दिन तक पदमचंद जैन उगलेगा राज, कई और लोगों की होगी गिरफ्तारी!

यह भी पढ़ें : राजस्थान में यहां प्रसूता की मौत पर हुआ हंगामा तो डॉक्टरों ने उठाया ऐसा कदम, बढ़ गई मरीजों की टेंशन