6 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भड़ल्या नवमी के अबूझ सावे पर 25 हजार शादियां, बारिश के बीच यूं हो रही तैयारी

Bhadlya Navami: देवशयनी एकादशी से पहले अब सिर्फ दो ही दिन अबूझ सावे है। 27 जून को भड़ल्या नवमी और 29 जून को देवशयनी एकादशी का अबूझ सावा है।

less than 1 minute read
Google source verification
भड़ल्या नवमी के अबूझ सावे पर 25 हजार शादियां, बारिश के बीच यूं हो रही तैयारी

भड़ल्या नवमी के अबूझ सावे पर 25 हजार शादियां, बारिश के बीच यूं हो रही तैयारी

जयपुर। देवशयनी एकादशी से पहले अब सिर्फ दो ही दिन अबूझ सावे है। 27 जून को भड़ल्या नवमी और 29 जून को देवशयनी एकादशी का अबूझ सावा है। ऐसे में इन दो दिन शहर में खूब शादियां होगी। बड़ा सावा 27 जून को भड़ल्या नवमीं का है, इस दिन राजधानी में ही एक हजार से अधिक शादियां है, जबकि राजस्थान में 25 हजार से अधिक शादियां हो रही है।

आॅल वेडिंग इंडस्ट्रीज फेडरेशन राजस्थान के महामंत्री भवानी शंकर माली ने बताया कि देवशयनी एकादशी से पहले दो दिन ही विवाह मुहूर्त होने से भड़ल्या नवमी पर प्रदेश में 25 हजार से अधिक शादियां हो रही है, इस दिन जयपुर में एक हजार से अधिक शादियां हो रही है। इसे लेकर विवाह स्थल और होटल—रिसोर्ट्स आदि बुक हो चुके है। बरसाती सीजन को देखते हुए विवाह स्थलों पर वाटर प्रुफ पांडाल तैयार किए जा रहे है। विवाह स्थलों में अधिकतर बेंक्वेट हॉल वाले विवाह स्थल बुक है। शहर में 850 से अधिक बेंक्वेट हॉल वाले विवाह स्थल बुक है।

यह भी पढ़ें: पिछले 70 साल से कर रहे थे इंतजार, मंत्री ने घर पहुंच कर दिया मालिकाना हक

देवशयनी एकादशी पर 29 जून को सो जाएंगे देव
देवशयनी एकादशी पर 29 जून को देव सो जाएंगे। ऐसे में मांगलिक कार्यों पर फिर से विराम लग जाएगा। देवउठनी एकादशी पर 23 नवंबर को फिर से मांगलिक कार्य शुरू होंगे। ज्योतिषाचार्य नरोत्तम पुजारी ने बताया कि देवशयनी एकादशी तक 27 व 29 जून का सावा रहेगा। इनमें 27 जून को भड़ल्या नवमी तथा 29 जून को देवशयनी एकादशी का अबूझ सावा है। ज्योतिषाचार्य पं. सुरेश शास्त्री ने बताया कि अधिक मास के कारण इस बार सावन मास की अवधि करीब दो माह तक होगी। 4 जुलाई से 31 अगस्त तक सावन माह रहेगा। वहीं, अधिकमास 18 जुलाई से 16 अगस्त तक रहेगा।