
अचानक प्लेटफार्म बदलना बड़ी परेशानी, ट्रेन इंडीकेशन और डिस्प्ले बोर्ड से राहत
जोधपुर। उपनगरीय भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलूरु के लिए द्विसाप्ताहिक फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन शनिवार से शुरू होगी। जोधपुर मंडल के डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि दिवाली-छठ पूजा आदि त्योहारों पर ट्रेनों में अतिरिक्त यातायात के मद्देनजर भगत की कोठी रेलवे स्टेशन से सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल के बीच 11 नवंबर से शुरू की जा रही फेस्टिवल स्पेशल द्विसाप्ताहिक ट्रेन 6 दिसंबर तक आवागमन में 7 ट्रिप करेगी।
सीनियर डीसीएम विकास खेड़ा ने बताया कि समदड़ी-जालोर-भीलड़ी स्टेशनों के रास्ते भगत की कोठी से सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु स्टेशनों के बीच गाड़ी संख्या 04813 भगत की कोठी से 11 नवंबर से 4 दिसंबर के बीच प्रत्येक सोमवार और शनिवार को सुबह 5.15 बजे रवाना होकर अगले दिन रात 11.30 बजे सर एम विश्वेश्वरैया बेंगलुरू टर्मिनल पहुंचेगी।
वापसी में गाड़ी संख्या 04814 सर एम विश्वेश्वरैया टर्मिनल बेंगलुरु से 13 नवंबर से 6 दिसंबर तक प्रत्येक बुधवार और सोमवार को अपराह्न 4.30 बजे रवाना होकर अगले दिन दोपहर 12.40 बजे भगत की कोठी रेलवे स्टेशन पहुचेगी।
20 डिब्बों की होगी ट्रेन
ट्रेन में 2 सेकंड एसी, 5 थ्री टायर एसी, 7 स्लीपर, 4 जनरल व दो गार्ड एसएलआर सहित कुल 20 डिब्बे होंगे।
इन स्टेशनों पर रुकेगी
ट्रेन आवागमन में लूणी, समदड़ी, जालोर, मारवाड़ भीनमाल, रानीवाड़ा, धनेरा, भीलड़ी, पाटन, मेहसाणा, अहमदाबाद, बड़ोदरा, सूरत, वापी, वसई रोड, कल्याण, पुणे, सतारा, मिरज, घटप्रभा, बेलगावी, धारवाड़, हुबली, हावेरी, रानीबेन्नूर, दावणगेरे, बिरूर, अरसीकेरे, टिपटूर व तुमकुरु स्टेशनों पर ठहराव करेगी।
यह भी पढ़ें : कोहरे को कारण बताकर रेलवे ने मार्च तक रद्द की 4 ट्रेनें
Published on:
11 Nov 2023 01:11 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
