
जयपुर। राज्य सरकार राजस्थान दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले विभिन्न कार्यक्रमों में कई घोषणाएं करेगी। आगामी चार दिनों में सरकार कई शिलान्यास-उद्घाटन करेगी। सात हजार से ज्यादा युवाओं को नौकरी के नियुक्ति पत्र दिए जाएंगे। सरकार भीलवाड़ा में सुशासन समारोह आयोजित करेगी। 29 मार्च को युवा एवं रोजगार उत्सव कोटा में मनाया जाएगा। रविवार को जयपुर सहित विभिन्न जिलों में सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। 31 मार्च को जयपुर में निवेश उत्सव मनाया जाएगा।
पं. दीनदयाल उपाध्याय शहरी विकास योजना, अटल प्रगति पथ, अन्नपूर्णा भंडार, जल जीवन मिशन (शहरी), हरित अरावली विकास परियोजना, राजस्थान सर्कुलर इकोनॉमी इन्सेन्टिव स्कीम, नए जिलों में डीएमएफटी के गठन के आदेश, राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल ऑन डिमाण्ड एक्जामिनेशन, विधायक जन सुनवाई केन्द्र के दिशा-निर्देश जारी होंगे।
द्रोणाचार्य पुरस्कार प्राप्त लोगों को भूमि आवंटन, निजी क्षेत्र में रोजगार पर 10,000 की सहायता योजना, अटल ज्ञान केन्द्र और नई किरण नशामुक्ति केन्द्र के दिशा-निर्देश जारी होंगे।
एमएसएमई ईकाइयों की नई वृहद परिभाषा, राजस्थान फाउण्डेशन के नए चेप्टर्स की शुरूआत, फायर एनओसी प्राप्त करने की प्रक्रिया के सरलीकरण के आदेश के दिशा-निर्देश जारी होंगे।
Updated on:
28 Mar 2025 07:15 am
Published on:
28 Mar 2025 07:00 am

बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
