
Bhajanlal Sharma
राजस्थान में भजनलाल कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया। आरएएस मेंस परीक्षा के अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी गई। मेंस परीक्षा की डेट को आगे बढ़ाने का फैसला किया। भजनलाल कैबिनेट के इस फैसले का पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने स्वागत किया। कहा. सहानुभूतिपूर्वक तिथि को आगे बढ़ाने का फैसला स्वागत योग्य है। आरएएस मेंस परीक्षा की डेट को आगे बढ़ाने पर हुई आम सहमति बनने के बाद अब आरएएस मेंस परीक्षा की नई डेट का ऐलान जल्द किया जाएगा।
भजनलाल कैबिनेट के फैसले से छात्र खुश
भजनलाल कैबिनेट के इस फैसले के बाद संभावना है कि छात्र-छात्रों का आंदोलन खत्म हो जाएगा। छात्र भजनलाल कैबिनेट के फैसले के बाद बेहद खुश नजर आ रहे हैं। आरएएस मुख्य परीक्षा स्थगित करने की मांग को लेकर राजस्थान यूनिवर्सिटी में बुधवार को अभ्यर्थियों ने छात्र सम्मेलन का आयोजन किया। इस दौरान बड़ी संख्या में अभ्यर्थी यहां पहुंचे और दिनभर परीक्षा स्थगित करने की मांग उठाई। इसको देखते हुए अभ्यर्थियों के प्रतिनिधिमंडल ने कई मंत्रियों और विधायकों से मुलाकात की और अपनी मांग रखी।
यह भी पढ़ें - Good News : रींगस से खाटूश्यामजी तक चलेगी ट्रेन, फुलेरा से नारनौल तक होगा दोहरीकरण
यह भी पढ़ें - राजस्थान विधानसभा में आज बनेगा इतिहास, पहली बार बुलाई गई है सर्वदलीय बैठक
Updated on:
18 Jan 2024 02:14 pm
Published on:
18 Jan 2024 02:13 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
