25 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भजनलाल कैबिनेट की बैठक में लिए गए कई बड़े फैसले, जानें

Bhajanlal Cabinet Meeting : राजस्थान में भजनलाल सरकार की पहली कैबिनेट की बैठक हुई। यह बैठक मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में शुरू हुई। इस बैठक में मंत्री किरोड़ीलाल मीणा भी शामिल हुए। इस कैबिनेट बैठक में कई फैसलों पर सहमति हुई। कैबिनेट बैठक की ब्रीफिंग करते हुए राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने सभी फैसलों के बारे में बताया।

2 min read
Google source verification
bhajanlal_cabinet__meeting.jpg

Bhajanlal Cabinet Meeting

Bhajanlal Cabinet Meeting : राजस्थान में भजनलाल सरकार की पहली कैबिनेट की बैठक हुई। यह बैठक मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अध्यक्षता में शुरू हुई। इस कैबिनेट बैठक में कई फैसलों पर सहमति हुई। कैबिनेट बैठक की ब्रीफिंग करते हुए राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने सभी फैसलों के बारे में बताया। राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा पूर्व कांग्रेस सरकार ने 6 महीने में जो भी निर्णय दिए हैं, उसकी जांच के लिए एक समिति का गठन किया जाएगा। समिति इसकी रिपोर्ट 3 महीने के भीतर सीएम भजनलाल शर्मा को पेश करेगी। कैबिनेट बैठक में यह सहमति बनी की भाजपा के संकल्प पत्र को भजनलाल सरकार अपना नीतिगत दस्तावेज बनाएगी।

मीसा बन्दियों की पेंशन बहाल

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने आगे कहा मीसा बन्दियों की बंद पेंशन को बहाल किया गया है। अब उन्हें फिर से पेंशन मिलेगी। 20 हज़ार पेंशन होगी व 4 हज़ार स्वास्थ्य खर्च दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें - राजस्थान विधानसभा में आज बनेगा इतिहास, पहली बार बुलाई गई है सर्वदलीय बैठक

अन्नपूर्णा रसोई योजना : मात्रा बढ़ाकर 600 ग्राम किया गया

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने बताया कि अन्नपूर्णा रसोई योजना में भोजन की मात्रा को 450 से बढ़ाकर 600 ग्राम किया गया है। पहले पूरी थाली 24 रुपए की थी अब उसे 30 रुपए किया गया है। राज्य सरकार अब 22 रुपए प्रति थाली अनुदान देगी।

आरएएस मेंस परीक्षा की डेट बढ़ेगी

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने बताया कि भजनलाल कैबिनेट की बैठक में बड़ा फैसला लिया गया। आरएएस मेंस परीक्षा के अभ्यर्थियों को बड़ी राहत दी गई। मेंस परीक्षा की डेट को आगे बढ़ाने का फैसला किया। इसके साथ ही कैबिनेट बैठक ने यूपीएससी की तर्ज पर आरपीएससी भी परीक्षा कैलेंडर जारी करेगी। भजनलाल कैबिनेट के इस फैसले का पूर्व नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने स्वागत किया। कहा. सहानुभूतिपूर्वक तिथि को आगे बढ़ाने का फैसला स्वागत योग्य है।

नॉन बीएसआर रेट पर टेंडर की जांच होगी

राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने बताया कि नॉन बीएसआर रेट पर टेंडर कर कोटा में गहलोत औऱ धारीवाल को मूर्ति लगाई गई है। ये काम नॉन बीएसआर रेट पर किया गया है। इसकी जांच होगी और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें - भजनलाल कैबिनेट का बड़ा फैसला, आरएएस मेंस परीक्षा की बढ़ेगी डेट