9 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

राजस्थान की ‘डबल इंजन’ सरकार में रफ़्तार पकड़ रहे काम, अब भजनलाल सरकार ने कर दी ये बड़ी घोषणा

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव की आचार संहिता कभी भी लग सकती है। इसी बीच राज्य सरकार ने विधायकों को संतुष्ट करने के लिए बड़ा दांव खेलते हुए उनकी सड़कों की सिफारिशों को मंजूर करते हुए करीब एक हजार करोड़ रुपए की स्वीकृति जारी कर दी है। इन एक हजार करोड़ रुपए से करीब 3 हजार 219 किलोमीटर सड़कें बनाई जाएंगी।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Kirti Verma

Mar 14, 2024

bhajanlal_cm_rajasthan_.jpg

Lok Sabha Election 2024 : लोकसभा चुनाव की आचार संहिता कभी भी लग सकती है। इसी बीच राज्य सरकार ने विधायकों को संतुष्ट करने के लिए बड़ा दांव खेलते हुए उनकी सड़कों की सिफारिशों को मंजूर करते हुए करीब एक हजार करोड़ रुपए की स्वीकृति जारी कर दी है। इन एक हजार करोड़ रुपए से करीब 3 हजार 219 किलोमीटर सड़कें बनाई जाएंगी।

राज्य सरकार ने प्रत्येक विधानसभा के लिए पांच करोड़ रुपए की सड़काें की स्वीकृति दी है। उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी के निर्देश पर आदेश जारी कर दिए गए हैं। इन सड़कों में मिसिंग लिंक और नॉन पेचेबल सड़कें हैं। विधानसभा क्षेत्रों में छोटी सड़कों की हमेशा से मांग रहती है। पिछली सरकार ने विधायक निधि को पांच करोड़ रुपए किया था। भाजपा सरकार ने आते ही विधायक निधि के इत्तर इतना बड़ा कदम उठाया है और प्रत्येक विधानसभा को पांच करोड़ रुपए की सड़कों की सौगात दी है।

यह भी पढ़ें : भाजपा - कांग्रेस की उलझनें बढ़ी, इन सीटों पर उम्मीदवारों के चयन पर मशक्कत

जयपुर जिले में बनेंगी 192 किमी सड़केें
सार्वजनिक निर्माण विभाग के अनुसार जयपुर जिले की 16 विधानसभा क्षेत्रों में 192 किलोमीटर सड़कें बनाई जाएंगी। सबसे ज्यादा सड़कें बस्सी और शाहपुरा में बनेंगी। शहरी क्षेत्र होने के कारण झोटवाड़ा, मालवीय नगर, सिविल लाइंस, किशनपोल, हवामहल, सांगानेर, आदर्श नगर में पांच किलोमीटर से लेकर दस किलोमीटर तक की सड़कें बनेंगी। शहरी क्षेत्र जेडीए और नगर निगम के अधीन आता है। इसलिए यहां सड़कों का काम यही विभाग देखते हैं।

यह भी पढ़ें : अमृतसर-जामनगर एक्सप्रेस से बदल जाएगी राजस्थान की तस्वीर, 5 राज्यों को मिलेगा सीधा और सुगम मार्ग

किस जिले में कितने किमी बनेंगी सड़कें
अजमेर- 70 किलोमीटर
अलवर- 112 किलोमीटर
अनूपगढ़- 33 किलोमीटर
बालोतरा- 72 किलोमीटर
बांसवाड़ा- 86 किलोमीटर
बारां- 61 किलाेमीटर
बाड़मेर- 84 किलोमीटर
ब्यावर- 35 किलोमीटर
भरतपुर- 50 किलोमीटर
भीलवाड़ा- 75 किलोमीटर
बीकानेर- 109 किलोमीटर
बूंदी- 42 किलोमीटर
चित्तौड़गढ- 48 किलोमीटर
चूरू- 101 किलोमीटर
दौसा- 99 किलोमीटर
डीग-कुम्हेर- 47 किलोमीटर
धौलपुर- 78 किलोमीटर
डीडवाना-कुचामन- 123 किलोमीटर
दूदू- 13 किलोमीटर
डूंगरपुर- 50 किलोमीटर
गंगापुर सिटी- 38 किलोमीटर
हनुमानगढ़- 86 किलोमीटर
जयपुर- 192 किलोमीटर
जैसलमेर- 27 किलोमीटर
जालौर- 55 किलोमीटर
झालावाड़- 60 किलोमीटर
झुंझुनूं- 108 किलोमीटर
जोधपुर- 115 किलोमीटर
करौली- 35 किलोमीटर
केकड़ी- 30 किलोमीटर
खैरथल-तिजारा- 50 किलोमीटर
कोटा- 52 किलोमीटर
कोटपूतली-बहरोड़- 52 किलोमीटर
नागौर- 100 किलोमीटर
नीम का थाना- 51 किलोमीटर
पाली- 78 किलोमीटर
फलौदी- 48 किलोमीटर
प्रतापगढ़- 46 किलोमीटर
राजसमंद- 81 किलोमीटर
सलूम्बर- 19 किलोमीटर
सांचौर- 48 किलोमीटर
शाहपुरा- 17 किलोमीटर
सीकर- 113 किलोमीटर
सिरोही- 66 किलोमीटर
श्रीगंगानगर- 77 किलोमीटर
सवाईमाधोपुर- 27 किलोमीटर
टोंक- 60 किलोमीटर
उदयपुर- 90 किलोमीटर