
राजस्थान की भजनलाल सरकार ने राशन कार्ड धारकों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। राज्य सरकार ने खाद्य सुरक्षा योजना के तहत प्रदेश में चयनित 18 वर्ष से कम 60 वर्ष से ज्यादा उम्र के वरिष्ठ नागरिकों और दिव्यांगजनों को घर बैठे सुविधा देने का ऐलान किया है।
भजनलाल सरकार आगामी एक जुलाई से घर पर ही राशन के गेहूं की डिलीवरी करेगी। तीनों श्रेणियों में राजस्थान के जयपुर जिले में चयनित 70 हजार परिवारों के लगभग 2 लाभ 80 हजार लोग लाभान्वित होंगे। गेहूं की डिलीवरी 10 किलो के बैग में की जाएगी। राज्य में योजना पर सरकार लगभग 34 करोड़ रुपए खर्च करेगी। डीलर को दो राशन कार्ड पर 50 रुपए का भुगतान होगा।
इससे पहले भजनलाल सरकार ने पूर्ववर्ती गहलोत सरकार में संचालित पन्नाधाय राजस्थान में भजनलाल सरकार ने पूर्ववर्ती सरकार की एक और योजना पर रोक लगा दी है। सरकार ने बीपीएल परिवारों को बीमा लाभ देने लिए चलाई जा रही पन्नाधाय जीवन अमृत योजना को बंद कर दिया। सामाजिक न्याय अधिकारिता विभाग ने कलक्टरों को पत्र भेजकर नए आवेदन नहीं लेने के निर्देश दिए हैं। योजना के तहत बीमित सदस्य की 100 रुपए प्रीमियम राशि हर साल राज्य सरकार बीमा कंपनी को भुगतान करती थी।
Updated on:
16 Jun 2024 11:47 am
Published on:
16 Jun 2024 11:46 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
