2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान की भजनलाल सरकार ने मनरेगा श्रमिकों को लेकर लिया बड़ा फैसला

Rajasthan MGNREGA News: राजस्थान की भजनलाल सरकार ने मनरेगा श्रमिकों को लेकर बड़ा फैसला लिया है।

2 min read
Google source verification
rajasthan mnagega good news

Rajasthan MGNREGA News: मनरेगा योजना के कार्यों का समय 8 घंटे से घटाकर अब 7 घंटे कर दिया गया है। जिसमें 1 घंटे का विश्राम काल भी शामिल रहेगा। विकास अधिकारी नेतराम मीना ने बताया कि गर्मी के मौसम को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा कार्य का समय सुबह 6 बजे से दोपहर 1 बजे विश्राम काल सहित करने का निर्णय लिया है।

MGNREGA Scheme में जहां पहले 8 घंटे काम किया जा रहा था, जिसमें एक घन्टे विश्राम काल भी शामिल हैं। वहीं अब 7 घंटे काम किया जाएगा। जिसमें 1 घंटे का विश्राम काल भी शामिल रहेगा। यह व्यवस्था 1 मई से 15 जुलाई तक प्रभावी रहेगी। इसके उपरांत कार्यों का समय जिला कलक्टर व जिला कार्यक्रम समन्वयक (ईजीएस) स्थानीय स्थिति को देखते हुए अधिनियम के प्रावधान के तहत अपने स्तर से निर्धारित कर सकेंगे। इस आदेश को लेकर संबंधित अधिकारी-कर्मचारियों को निर्देशित कर दिया गया है।

एक और गुड न्यूज है। खाद्य निगम के मैनेजर सिविल सप्लाई (एमसीएस) एवं राशन का गेहूं उचित मूल्य की दुकानों पर पहुंचाने वाले संवेदक के बीच सहमति बनने के बाद बुधवार से पूरे जयपुर जिले में राशन का गेहूं उठाव शुरू हो गया है। अब शीघ्र ही उचित मूल्य की दुकानों पर लाभार्थियों को गेहूं मिलना शुरू हो जाएगा। जानकारी के अनुसार पूरे जयपुर जिले में खाद्य सुरक्षा सूची में शामिल 7 लाख 64 हजार 171 राशनकार्डधारी परिवारों को मई माह का 1 लाख 47 हजार 803 क्विंटल गेहूं वितरित किया जाएगा।

वहीं बस्सी उपखण्ड में दस हजार क्विंटल आएगा, जिसका वितरण आगामी कुछ दिनों में शुरू हो जाएगा। यह गेहूं राशन की दुकानों पर 30 अप्रेल तक पहुंच जाना चाहिए था, लेकिन संवेदक का पिछला भुगतान नहीं होने से राशन की दुकानों तक गेहूं नहीं पहुंचा रहा था। गौरतलब है कि राजस्थान पत्रिका में राशन की दुकानों पर नहीं पहुंचा गेहूं, निराश लौट रहे हैं लाभार्थी शीर्षक से 30 अप्रेल को खबर प्रकाशित हाेने के बाद हरकत में आए एमसीएस ने गेहूं का परिवहन करने वाले संवेदक के साथ बैठक कर मामले को सुलझा लिया और बुधवार से गोदामों से राशन की दुकानों पर गेहूं पहुंचाना शुरू कर दिया।

यह भी पढ़ें : तहसीलदार की तबीयत बिगड़ी, कर्मचारी बैठे धरने पर, जानिए क्या है मामला