
Bhajanlal Sharma oath : राजस्थान के मनोनीत मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा आज कुछ देर में अपने जन्म दिन के मौके पर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे। राजधानी जयपुर के रामनिवास बाग स्थित ऐतिहासिक अल्बर्ट हॉल के सामने आयोजित शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल कलराज मिश्र शर्मा को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाएंगे। वहीं राजस्थान के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने से पहले भजनलाल शर्मा ने अपनी पत्नी के साथ पहले माता-पिता के पैरा धोए, इसके बाद उन्हें फूलों का हार पहना आशीर्वाद लिया। वहीं माता पिता ने शुभ काम के लिए घर से निकलते समय बेटे का मुंह मीठा कराया।
वहीं शपथ ग्रहण समारोह में अभी तक गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे जयपुर पहुंच गए हैं। एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में शिंदे ने कहा कि 3 राज्यों में BJP सरकार आने से फायदा मिलेगा। 2024 में पीएम मोदी के नेतृत्व में फिर सरकार बनेगी। वहीं हनुमानगढ़ से निर्दलीय विधायक गणेशराज बंसल ने सीएम भजन लाल से की मुलाकात विधायक दल का नेता बनने पर बधाई दी है। उन्होंने कहा की वे बीजेपी को समर्थन दे चुके हैं।
वहीं भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि भजन लाल शर्मा एक सामान्य कार्यकर्ता के रुप में काम करते करते इस स्थान पर पहुंचे हैं और पूरे राजस्थान के कार्यकर्ताओं में उत्साह है। ऊर्जा का वातावरण बना हुआ है और आमजन में भी खुशी है और इस खुशी के मौके पर प्रदेश भर से लोग यहां पहुंचेंगे और पीएम मोदी का आभार प्रकट करेंगे। उन्होंने कहा कि उनकी गारंटी पर विश्वास जताया गया है और ऐसे मौके पर उनकी उपस्थिति प्रेरणादायी रहेगी। शपथ ग्रहण समारोह स्थल पर तीन मंच बनाए गए हैं और जहां मुख्य मंच पर शपथ ग्रहण कराई जाएगी। समारोह के लिए व्यापक सुरक्षा बंदोबस्त किए गए हैं और इसके पुलिस बल तैनात किया गया है।
Updated on:
15 Dec 2023 12:04 pm
Published on:
15 Dec 2023 11:43 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
