
CM Bhajanlal Sharma : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने देश में हाल में पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) को तीन प्रदेशों में स्पष्ट बहुमत मिलने के बाद मुख्यमंत्री बनाए जाने को लेकर राजस्थान में भी सबके अनुमान को फेल करते हुए पहली बार विधायक बने भजन लाल शर्मा को मुख्यमंत्री बनने का मौका देकर सबको चौका दिया है।
बता दें कि भजनलाल 35 साल से राजनीति में हैं। छात्र राजनीति के समय एबीवीपी से जुड़े फिर भाजपा युवा मोर्चा के माध्यम से सक्रिय राजनीति में एंट्री हुई थी। 2014 में प्रदेश उपाध्यक्ष बने और फिर 2016 में प्रदेश महामंत्री के रूप में काम शुरू किया, जो अभी तक जारी है। शर्मा 1992 में श्रीराम जन्मभूमि आंदोलन में जेल जा चुके हैं। 1990 में एबीवीपी के कश्मीर मार्च में सक्रिय रूप से जुड़े और उधमपुर तक मार्च भी किया। गिरफ्तार भी हुए।
भरतपुर के भजनलाल शर्मा के मुख्यमंत्री मनोनीत होने की घोषणा के बाद भरतपुर जिले में जश्न का माहौल बन गया और शहर में उनके पैतृक आवास राजेंद्र नगर कॉलोनी में ढोल नगाड़ों के साथ जमकर आतिशबाजी की गई। इस अवसर पर राजेंद्र नगर में कार्यकर्ताओं ने भाजपा का झंडा लहराते हुए भजन लाल के समर्थन में जमकर नारेबाजी की और खुशियां मनाई।
उल्लेखनीय है कि भजनलाल के पिता किशन स्वरूप नदबई के अटारी गांव में किसान रहे है। उनके भजनलाल बेटे और सत्तो, गुड्डी और रजनी तीन बेटियां है। भजनलाल की पत्नी गीता देवी, दोनों बेटों बड़े आशीष और छोटे कुणाल श्री शर्मा के साथ जयपुर में जवाहर सर्किल के पास रहते हैं। बड़ा बेटा आशीष आरएएस की तैयारी कर रहा है और छोटा कुणाल एमबीबीएस है।
Published on:
13 Dec 2023 09:27 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
