Bhamashah Samman 2025: भामाशाहों को मिलेगा "शिक्षा विभूषण" और "शिक्षा भूषण" सम्मान, 28 जून को जयपुर में होगा 29वां राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह, 134 भामाशाह और 89 प्रेरक होंगे सम्मानित।
Rajasthan Education: जयपुर। राज्य के शिक्षा क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने वाले भामाशाहों और प्रेरकों को सम्मानित करने के लिए 29वां राज्य स्तरीय भामाशाह सम्मान समारोह शनिवार, 28 जून को आयोजित किया जाएगा। यह भव्य कार्यक्रम जयपुर के तक्षशिला सभागार, माहेश्वरी पब्लिक स्कूल, जवाहर नगर में आयोजित होगा।
संयुक्त निदेशक, स्कूल शिक्षा जयपुर संभाग, मंजू शर्मा ने बताया कि इस वर्ष राज्य स्तर पर कुल 134 भामाशाहों को सम्मानित किया जाएगा। इनमें से 35 भामाशाहों को "शिक्षाविभूषण" सम्मान प्राप्त होगा, जिन्होंने एक करोड़ रुपए या उससे अधिक का योगदान दिया है। वहीं, "शिक्षाभूषण" सम्मान उन 99 भामाशाहों को मिलेगा जिन्होंने 30 लाख से एक करोड़ रुपए तक का आर्थिक सहयोग शिक्षा क्षेत्र को प्रदान किया है।
इसके साथ ही, राज्य स्तर पर 89 प्रेरकों को भी सम्मानित किया जाएगा, जिन्होंने भामाशाहों को 50 लाख रुपए या उससे अधिक राशि का सहयोग देने के लिए प्रेरित किया है।
शर्मा ने यह भी बताया कि राज्य के सभी जिलों में भी भामाशाह सम्मान समारोह आयोजित किए जाएंगे। जिला स्तर पर वे दानदाता सम्मानित किए जाएंगे जिन्होंने 1 लाख से 29.99 लाख रुपए तक का सहयोग शिक्षा क्षेत्र को दिया है। इसी प्रकार, 5 लाख से 49.99 लाख रुपए तक की राशि के लिए प्रेरित करने वाले प्रेरकों को भी जिलास्तरीय समारोहों में सम्मानित किया जाएगा।
यह समारोह न केवल शिक्षा में जनभागीदारी को प्रोत्साहन देगा, बल्कि समाज में सकारात्मक बदलाव लाने वाले दानदाताओं और प्रेरकों के योगदान को व्यापक पहचान भी दिलाएगा।