
BSBY
जयपुर ।
प्रदेश में गरीब परिवारों के लिए बड़ी खुशखबरी है। जल्द ही एक करोड़ परिवारों को भामाशाह सुरक्षा कवच का लाभ मिलेगा। सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री डॉ. अरूण चतुर्वेदी ने कहा कि मुख्यमंत्री बजट घोषणा की अनुपालना के तहत भामाशाह सुरक्षा कवच योजना में एक करोड़ परिवारों का सुरक्षा बीमा किया जायेगा, जिससे 4.50 करोड़ लोगों को लाभ मिल सकेगा। भामाशाह सुरक्षा कवच योजना में परिवार के व्यक्ति की दुर्घटना होने पर एक लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जायेगी।
ऐसे मिलेगा क्लेम, ऑनलाइन होगी व्यवस्था
डॉ. चतुर्वेदी ने सोमवार को अम्बेडकर भवन सभागार में मुख्यमंत्री बजट व अन्य घोषणाओं की विस्तार से समीक्षा करते हुए यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि भामाशाह सुरक्षा कवच योजना के नियम तैयार हो गये हैं, बीमा कम्पनियों से बीमा की दरें प्राप्त की जा रही है। इस योजना का क्लेम ऑनलाईन किया जाएगा। तीन माह में क्लेम के आवेदन प्रस्तुत करने होंगे। आवेदन प्रस्तुत होने के एक माह में लाभार्थी को दुर्घटना का क्लेम करना होगा। देरी से क्लेम का भुगतान करने पर 9 प्रतिशत की दर से ब्याज देय होगा। पेंशन के ऑनलाईन आवेदनों का निस्तारण समय पर हो।
बैठक में दिए ये निर्देश
इसी दौरान मंत्री चतुर्वेदी ने सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि पेंशन के लिए पात्र लोगों द्वारा ऑनलाईन आवेदन पत्रों का समय सीमा में निस्तारण किया जावे। उन्हाेंने कहा कि प्रदेश में ऑनलाईन आवेदन पत्रों का सत्यापन कार्य में देरी नहीं हो, इसके लिये सुगम एव सरल तरीका बनाया जाये ताकि पात्र लोगों को समय पर पेंशन मिल सके।
समीक्षा बैठक में उत्तरमैट्रिक छात्रवृृति के लम्बित प्रकरणों को 30 जून तक निपटाने, सामान्य वर्ग के विद्याार्थियों को अनुप्रति योजना से लाभान्वित करने, सभी छात्रावासों में आगामी शिक्षा सत्र के दौरान क्षमता के अनुसार प्रवेश देने, स्वीकृत छात्रावासों एवं आवासीय विद्यालयों का शीघ्र भूमि आवंटन कराकर शुभारम्भ करने एवं निर्माणाधीन छात्रावासों को शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए।
इसी प्रकार संभाग स्तर पर सरकारी भवनों में स्वंय सेवी संस्थाओं द्वारा वृृद्धाश्रम संचालन कराने पर जोर देते हुए कहा कि यह सुनिश्चित किया जाये कि विभाग के सभी भवनों का सदुपयोग हो। अनुजा निगम द्वारा संचालित योजनाओं की समीक्षा करते हुए अनुजा निगम के प्रबन्ध निदेशक को भी निर्देश दिये कि 30 जून 3018 तक एससी, एसटी, अन्य पिछड़ा वर्ग द्वारा लिये गये ऋणों का माफी प्रमाण पत्र सभी लाभार्थियोें को दिया जावे। इसी प्रकार भैरोसिंह शेखावत एवं सुन्दर सिंह भण्डारी स्वरोजगार योजना के तहत आवेदन प्रक्रिया शुरू करावें।
Updated on:
04 Jun 2018 05:02 pm
Published on:
04 Jun 2018 05:00 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
