
जयपुर। राजधानी जयपुर के भांकरोटा से एक बार फिर बुरी खबर सामने आई है। भांकरोटा स्थित लकड़ी की फैक्ट्री में देर रात भीषण आग लग गई। हादसा उस वक्त हुआ जब मजदूर फैक्ट्री के अंदर सो रहे थे। हालांकि, गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई।
जानकारी के मुताबिक भांकरोटा के B-3 सूर्यनगर स्थित फैक्ट्री में रात करीब 1.30 बजे अचानक आग लग गई। इस दौरान फैक्ट्री मालिक और मजदूर सो रहे थे, जो धुआं होने पर जाग गए। आग लगने से आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल हो गया।
पुलिस की सूचना पर बिंदायका और मानसरोवर से आधा दर्जन दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान बिजली भी बंद की गई, ताकि कोई जनहानी ना जाएं।
एसएलपी आर्ट फैक्ट्री के अंदर फर्नीचर का काम होता था, ऐसे में चारों तरफ लकड़ियां ही लकड़ियां पड़ी थी। जैसे ही आग लगी तो लकड़ियों ने आग पकड़ ली और कुछ ही देर में पूरी फैक्ट्री आग के आगोश में समा गई।
आग बुझाने की कोशिश में फैक्ट्री मालिक सुखलाल प्रजापत झुलस गया। जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूचना मिलते ही एसीपी हेमेंद्र शर्मा और सीआई मनीष गुप्ता जाब्ते के साथ मौके पर पहुंचे।
यह भी पढ़ें
फैक्ट्री में आग लगने से काफी नुकसान हुआ है। माना जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी। फिलहाल, पुलिस आग लगने के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है।
यह भी पढ़ें
Updated on:
24 Dec 2024 09:18 am
Published on:
24 Dec 2024 07:56 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
