
जयपुर।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी के नेतृत्व में भारत जोड़ो यात्रा का राजस्थान में आज 15वां दिन है। दौसा से सुबह 6 बजे शुरू हुई यात्रा अलवर ज़िले में दाखिल हो गई है। ख़ास बात ये है कि राहुल गांधी आज दोपहर बाद अलवर के उस मालाखेड़ा में विशाल जनसभा को संबोधित करने जा रहे हैं, जहां बॉलीवुड की चर्चित फिल्म करन-अर्जुन के कई सीन फिल्माए गए थे।
इधर, मालाखेड़ा में जनसभा होने के कारण इसे अब फिल्म करन-अर्जुन से जोड़कर दिलचस्प चर्चाएं हो रही हैं। लोगों के बीच चर्चा इस बात की हो रही है कि राहुल गांधी आज मालाखेड़ा से राजस्थान कांग्रेस के 'करण' मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और 'अर्जुन' पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट के साथ विरोधियों पर जमकर बरसेंगे।
राजस्थान में हुई थी फिल्म की शूटिंग
निर्माता-निर्देशक राकेश रोशन की वर्ष 1995 में रिलीज़ मल्टी-स्टारर फिल्म करन-अर्जुन में सलमान खान, शाहरुख खान, राखी गुलज़ार, ममता कुलकर्णी, काजोल, अमरीश पुरी, आशिफ शेख और रंजीत ने मुख्य किरदार निभाए थे। दिलवाले दुल्हनिया ले जायेंगे के बाद ये 1995 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली बॉलीवुड फिल्म रही थी। फिल्म के ज़्यादातर सीन राजस्थान के विभिन्न लोकेशंस पर फिल्माए गए थे।
जानकारी के अनुसार फिल्म के ज़्यादातर सीन अलवर ज़िले के लोकेशंस पर फिल्माए गए थे। मालाखेड़ा के अलावा भानगढ़ और सामोद में भी शूटिंग हुई थी। एक्टर अमरीश पुरी के किरदार ठाकुर दर्जन सिंह की हवेली और करन-अर्जुन के गांव राजस्थान की लोकेशंस पर ही शूट हुए थे।
पापा डायरेक्टर, तो बेटा रहा असिस्टेंट
फिल्म शूटिंग के दौरान डायरेक्टर राकेश रोशन के साथ ही ऋतिक रोशन भी फिल्म यूनिट के साथ राजस्थान आये थे। लेकिन तब वे अपने पिता के साथ एक्टर नहीं असिस्टेंट डायरेक्टर की भूमिका में थे।
गहलोत-पायलट संग एकजुटता का संदेश
मालाखेड़ा की जनसभा में राहुल गांधी के साथ मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और पूर्व डिप्टी सीएम सचिन पायलट भी मंच साझा करते दिखेंगे। राहुल जहां मोदी सरकार और अन्य विरोधियों पर निशाना साधेंगे, तो वहीं गहलोत-पायलट के साथ राजस्थान कांग्रेस में एकजुटता का संदेश भी देते दिखेंगे।
Published on:
19 Dec 2022 01:19 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
