
Bhum Amavasya 2021 Amavasya in January 2021 Paush Amavasya 2021
जयपुर. 12 जनवरी 2021 को पौष कृष्ण पक्ष की उदया तिथि चतुर्दशी दोपहर 12 बजकर 23 मिनट तक ही रहेगी, उसके बाद अमावस्या तिथि लग जाएगी। माह की अमावस्या के दिन स्नान-दान और श्राद्ध आदि का बहुत महत्व है। हालांकि मंगलवार को चूंकि उदया तिथि चतुर्दशी है इसलिए आज के दिन श्राद्ध अमावस्या ही मनाई जाएगी, अमावस्या का स्नान, दान आदि उदया तिथि यानि 13 जनवरी को होगा।
ज्योतिषाचार्य पंडित सोमेश परसाई के अनुसार पौष मास की अमावस्या तिथि की बहुत महत्ता है। 12 जनवरी 2021 को मंगलवार का दिन होने से इसे भौम अमावस्या भी कहा जाता है। श्राद्ध अमावस्या के दिन पितरों का श्राद्ध कर्म करना उत्तम फल देनेवाला होता है। लोक मान्यता है कि इस दिन पितरों के निमित्त धार्मिक कार्य, दान, पूजा-पाठ और मंत्र जप करना बहुत शुभ होता है।
ज्योतिषाचार्य पंडित नरेंद्र नागर बताते हैं कि अमावस्या पर पितरों को प्रसन्न करने के लिये श्राद्ध करना शुभ होता है। अमावस्या पर स्नान के बाद सूर्य को शुद्ध जल में लाल पुष्प चंदन डालकर अर्घ्य दें। पितरों के निमित्त तर्पण दोपहर में करें। शाम को पीपल के पेड़ के समक्ष तैल का दीपक जलाएं और परिक्रमा करें। तुलसी के पौधे को अर्घ्य देकर घी का दीपक लगाएं। पितरों के नाम से दान-पुण्य जरुर करें।
अमावस्या तिथि प्रारंभ 12 जनवरी 2021, दोपहर 12:22 बजे
अमावस्या तिथि समाप्त 13 जनवरी 2021, 10:29 बजे अमावस्या।
पौष अमावस्या श्राद्ध का शुभ मुहूर्त 12 जनवरी 2021 दिन मंगलवार को।
पौष अमावस्या स्नान दान का शुभ मुहूर्त 13 जनवरी 2021 दिन बुधवार को।
Published on:
12 Jan 2021 09:17 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
