25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष ने ‘राहुल गांधी’ को सुनाई खरी-खरी, बैठे-बैठे देखते रहे पायलट और डोटासरा; जानें इनसाइड स्टोरी

राजस्थान कांग्रेस जिलाध्यक्षों की बैठक में आलाकमान और भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष के बीच कहासुनी हो गई।

2 min read
Google source verification
DCC Presidents Meeting

DCC Presidents Meeting

Rajasthan Congres District President Meeting: कांग्रेस अपने जिलाध्यक्षों को राजनीतिक रूप से ताकतवार बनाने जा रही है। इसके साथ ही टिकट वितरण में उनकी सहभागिता का दायरा भी बढ़ाने पर चर्चा चल रही है। इस बारे में गुरुवार को नई दिल्ली में राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी ने जिलाध्यक्षों की बैठक ली। बताया जा रहा है कि इस दौरान भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष और आलाकमान के बीच कहासुनी हो गई।

बैठक में सीकर की जिलाध्यक्ष सुनीता गठाला ने कहा कि वरिष्ठ नेताओं को संगठन के हर कार्यक्रम में शामिल होना चाहिए। कोटा शहर जिलाध्यक्ष रविन्द्र त्यागी ने कहा कि बैठक में जिला कांग्रेस कमेटी को मजबूत बनाने के बारे में चर्चा हुई। भविष्य में टिकट वितरण के लिए पार्टी की केन्द्रीय कार्य समिति की बैठक में अब जिलाध्यक्षों को भी बुलाया जाएगा।

जानकारी के मुताबिक, भीलवाड़ा के जिलाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने कहा कि आप हमें जिला अध्यक्ष बनाते हो लेकिन मंडल-ब्लॉक, विधायक या विधायक प्रत्याशी के कहने पर बनते हैं। जब धरना देने की बात आती है तो मंडल-ब्लॉक अध्यक्ष अपने-अपने नेताओं की सुनते हैं, जिलाध्यक्षों की नहीं सुनते।

राहुल गांधी से उलझे भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष

जिस पर राहुल गांधी ने कहा कि अगर मंडल-ब्लॉक आपके हिसाब से बनाए जाएंगे तो वो सिर्फ आपकी सुनेंगे, विधायक या प्रत्याशी की नहीं सुनेंगे। जिस पर भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष ने कहा कि अगर ऐसा है तो पूरी जांच परख के साथ जिला अध्यक्ष, मंडल और ब्लॉक पर नियुक्ति कीजिए और इसके लिए नियम बना दीजिए।

साथ ही भीलवाड़ा जिलाध्यक्ष ने आलाकमान से कहा कि काम करने वालों को टिकट नहीं मिलता है। बड़े नेता को फोन करते है तो वो फोन नहीं उठाते हैं। अब तो सरकार भी नहीं है तो फिर कहां पर नेता व्यस्त हैं। बैठक में कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट भी शामिल हुए।

यह भी पढ़ें : राजस्थान हाईकोर्ट के ACS-कलक्टरों को निर्देश: पैरवी में जो अधिकारी लापरवाही करे… एसीआर खराब करो, जुर्माना वसूलो


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग