13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सवेरे नींद के आगोश में थीं सवारियां, जरा सी लापरवाही से आ गई मौत

पूरा हादसा जयपुर ग्रामीण के चंदवाजी क्षेत्र मे स्थित लबाना गांव के नजदीक हुआ है।

2 min read
Google source verification
accident

Bus Accident

जयपुर
राजधानी जयपुर के ग्रामीण इलाके में आज सवेरे बड़ा हादसा हुआ। सवारियों से भरी बस चला रहे बस के चालक को जरा सी नींद की झपकी क्या आ गई कि वह बस से संतुलन खो बैठा और बस पलट गई। जैसे ही बस पलटी तेज आवाज से बस के शीशे टूट गए और कई सवारियां बस के नीचे दब गई। बाद में काफी मशक्कत के बाद उनको बाहर निकाला गया। तब तक एक महिला दम तोड़ चुकी थी। चार अन्य की हालत गंभीर बनी हुई है और दस से ज्यादा लोग मामूली चोटिल हुए हैं। बस के चकनाचूर हुए शीशों से भी कई सवारियां चोटिल हो गई हैं। पूरा हादसा जयपुर ग्रामीण के चंदवाजी क्षेत्र मे स्थित लबाना गांव के नजदीक हुआ है।

हरिद्वार से अजमेर जा रही थी बस, सवेरे हुआ हादसा
चंदवाजी पुलिस ने बताया बस में करीब पैंतीस से चालीस सवारियां मौजूद थीं। बस चालक हरिद्वार से जयपुर होते हुए अजमेर की ओर जा रहा था। बस में महिलाएं और कुछ बच्चे भी सवार थे। लबाना गांव के नजदीक अचानक चालक बस से संतुलन खो बैठा। जिस समय बस पलटी उस समय अधिकतर सवारियां भी नींद के आगोश में थीं। अचानक बस पलटी तो बस के नीेचे आठ से दस सवारियां दब गई। जब तक उनको बाहर निकाला गया तब तक एक महिला ने दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि बस के टूटे शीशों से भी सवारियां गंभीर घायल हो गई।

बचाओ, बाहर निकालो.... चीखती रहीं सवारियां, क्रेन नहीं आई तब तक टस से मस नहीं हुई बस
बस में सवार सवारियों ने पुलिस को बताया कि जब बस पलटी तो उसके नीचे दबी सवारियां बचाने और बाहर निकालने के लिए चीखतीं ही रहीं। चीख पुकार करने के बाद भी सवारियां बेबस थीं और बस को टस से मस तक नहीं कर सकंी। ग्रामीणों ने भी बस को उठाने के लिए जोर अजमाईश की लेकिन बात नहीं बनी। बाद में क्रेन को मौके पर बुलाया गया और उसकी मदद से बस को सीधा किया गया। लेकिन तब तक देर हो चुकी थी। घायलों को एसएमएस अस्पताल और निम्स अस्पताल में भर्ती कराया गया है।