15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर के त्रिपोलिया बाजार में हुआ बड़ा हादसा…

लेकिन आज सवेरे यह हादसा हो गया। स्थानीय व्यापारियों ने बताया कि कई सालों से बरामदों की छतों की मरम्मत का काम जारी है।

less than 1 minute read
Google source verification
jaipur_baramda.jpg

जयपुर
हैरिटेज सिटी जयपुर के त्रिपोलिया बाजार में सालों से बरामदों को सही करने का काम चल रहा है। काम की रफ्तार इतनी धीमी है कि व्यापारी बेहद परेशान हैं। बाजार में कई जगहों पर हादसों का डर बना हुआ है। लेकिन आज सवेरे हादसा हो ही गया। आज सवेरे बाजार में स्थित चार से पांच दुकानों के बाहर बरामदों की छत भर भराकर नीचे आ गिरी। गनीमत यह रही कि उस समय बाजार बंद थे और दुकानें भी बंद थी। बरामदों से लोग गुजर भी नहीं रहे थे नहीं तो बड़ा हादसा तय था। बाद में पुलिस और निगम की टीम मौके पर पहुंची और जेसीबी को बुलाकर मलबा हटाया गया।

चार दुकानों के बाहर गिरा छत का मलबा, छत ही गायब हो गई
दरअसल दुकान नंबर 153 से 156 तक की दुकानों के बाहर बरामदों की छत का पूरा मलबा आज नीचे आ गिरा। थोड़ा हिस्सा दुकान नंबर 152 का भी रहा। दुकान 152 के बाहर बरामदों को रोकने के लिए पिल्लर लगाए गए थे। इन पिल्लर को जल्द ही आगे दुकानों के बरामदों के बाहर भी लगाया जाना था। लेकिन आज सवेरे यह हादसा हो गया। स्थानीय व्यापारियों ने बताया कि कई सालों से बरामदों की छतों की मरम्मत का काम जारी है। जबकि बाजार में ज्यादा दुकानें नहीं हैं। लेकिन उसके बाद भी बेहद धीमी गति से काम हो रहा है। इस काम के कारण जान माल के नुकसान का डर तो बना रहता ही है साथ ही व्यापार में भी नुकसान उठाना पडता है।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग