
जयपुर। कोटा में आज सुबह एक हॉस्टल में अचानक आग लग गई। इस समय हॉस्टल में करीब 60 छात्र मौजूद थे। देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। आग को बढ़ते देखकर हॉस्टल में मौजूद छात्र घबरा गए और कोचिंग छात्रों में भगदड़ मच गई। जिनमे से एक छात्र अपने कमरे की खिड़की से नीचे कूद गया, जिससे वह घायल हो गया। इस समय सभी बच्चे दूसरी और तीसरी मंजिल पर थे।
सूचना मिलने पर पुलिस और दमकलें मौके पर पहुंची और आग को बुझाने के प्रयास शुरू किए। पुलिस और फायरकर्मियों ने मिलकर हॉस्टल के सभी 60 छात्रों को सीढ़ियों के जरिए नीचे उतारा। इसके बाद छात्रों ने राहत की सांस ली। कड़ी मशक्कत के बाद निगम की दमकलों ने आग पर काबू पाया। गनीमत रही की हादसे में किसी भी तरह की जनहानि नही हुई। वहीं हॉस्टल में आगजनी से लाखों रुपए का सामान जल कर खाक हो गया।
7 छात्र आग में झुलसे..
हॉस्टल में आग लगने के कारण सात छात्रों को एमबीएस अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने छात्रों का इलाज किया। छात्र आग के कारण हल्के झुलसे है। वहीं एक छात्र के दो मंजिल से नीचे कूदने के कारण उसका पैर फेक्चर हो गया है। उसका अस्पताल में इलाज जारी है।
हॉस्टल संचालक की लापरवाही..
निगम सीएफओ राकेश व्यास ने बताया की यह मामला आदर्श हॉस्टल का है। जहां हॉस्टल संचालक की बड़ी लापरवाही सामने आई है। हॉस्टल के अंदर ही बड़ा ट्रांसफार्मर लगाया हुआ था जो कि पूरी तरह अवैध था। इस ट्रांसफार्मर में शार्ट सर्किट के कारण आग लगी। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। अन्यथा बड़ा हादसा भी हो सकता था।
Published on:
14 Apr 2024 10:56 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
