25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

मौत का हाइवे… आधी रात बाद बोलेरो को कंटेनर ने टक्कर मारी, 5 की मौत

हादसा जोधपुर- जयपुर हाइवे पर स्थित एक निजी काॅलेज के नजदीक देर रात करीब बारह बजे हुआ है।

2 min read
Google source verification
jodhpur_accident.jpg

जयपुर। जोधपुर के डांगियावास से होकर गुजरने वाला हाईवे बीती रात मौत का हाईवे बनकर सामने आया। यहां सड़क हादसे मे एक एक कर छह लोगों की अब तक मौत हो चुकी है। बीती रात हुए इस हादसे में अभी भी एक अन्य व्यक्ति गंभीर घायल है। हादसा इतना खतरनाक था कि चैपहिया वाहन पूरी तरह से चकनाचूर हो गया। अपनी सीटों पर बैठे बैठे ही लोगों ने दम तोड़ दिया। उनके शवों को काटकर जैसे-तैसे अवशेषों में बाहर निकाला गया है। हादसा जोधपुर- जयपुर हाइवे पर स्थित एक निजी काॅलेज के नजदीक देर रात करीब बारह बजे हुआ है।

जीप को कुचल दिया कंट्रेनर ने, सात लोग सवार थे
देर रात मौके पर पहुंची डांगियावास पुलिस ने बताया कि लग्जरी जीप और कंट्रेनर में यह भिडंत हुई। जीप की हालत देखकर लग रहा है कि वाहन की रफ्तार काफी तेज थी। टक्कर इतनी तेज थी कि जीप का इंजन तक नष्ट होकर चालक और आगे बैठी सवारियों मे जा घुसा। पिछली सीट पर बैठी सवारियों के शरीर में भी जीप के हिस्से जा घुसे। एक युवक का तो सिर ही धड़ से जुदा हो गया। सभी को जैसे-तैसे बाहर निकाला गया। पांच लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई और उसके बाद एक अन्य ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। पुलिस ने बताया कि उनके पास मिले दस्तावेजों के आधार पर उनकी पहचान की जा रही है। साथ ही उनके परिजनों को भी सूचना दी गई है। देर रात हाइवे पर हए इस हादसे के बाद काफी देर तक यातायात जाम के हालात बने रहे। जिसे पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद दुरुस्त किया। कंटेनर चालक से भी पड़ताल की जा रही है।

हाईवे पर काम चल रहा था, इक तरफा था यातायात
जोधपुर जयपुर हाईवे पर देर रात हुए हादसे के बारे में पुलिस ने बताया कि जिस जगह पर हादसा हुआ वहां पर हाइवे पर निर्माण का कार्य चल रहा है। इस कारण उस जगह पर आठ से दस किलोमीटर क्षेत्र में एक तरफा यातायात किया था। देर रात जिस समय हादसा हुआ उस समय भी एक तरफा रोड पर वाहनों का आवागमन जारी था। संभव है कि नींद की झपकी या वाहन को ओवरटेक करने के चक्कर में सामने से आ रहे कंटेनर से जीप जा भिड़ी। हादसे में ब्यावर निवासी मनोहर, सुमेर, रेवतराम, जितेन्द्र, राजेश और सिकंदर की मौत हो चुकी है। जबकि चंदन सिंह का उपचार जारी है।