
जयपुर। जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट (Jaipur International Airport) पर 50 साल बाद बड़ा बदलाव हुआ है, जिससे रनवे की पहचान ही बदल गई है। यह बदलाव नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) के मानकों के अनुसार किया गया है। इससे पायलट को लैडिंग और टेक ऑफ प्रिसाइज एक्यूरेसी मिलेगी। एयरपोर्ट प्रबंधन के अनुसार रनवे के नंबर में बदलाव किया गया है।
खास बात ये है कि ऐसा पांच दशक बाद हुआ है। उनके अनुसार पिछले कुछ समय में पृथ्वी के मैग्नेटिक बियरिंग में बदलाव के चलते रनवे के कोण में आंशिक रूप से बदलाव देखा गया। इस वजह से रनवे का नाम अब 09-27 से बदलकर 08-26 कर दिया गया है।
मंगलवार को रनवे के नए नामकरण का फीता काटकर उद्घाटन किया गया है। इस मौके पर चीफ एयरपोर्ट ऑफिसर विष्णु मोहन झा, सीआइएसएफ कमाण्डेंट नरपत सिंह, एयरपोर्ट अथॉरिटी प्रभारी अधिकारी चरण सिंह मौजूद रहे। एयर साइड सेफ्टी मैनुअल भी जारी किया गया।
Published on:
28 Feb 2024 09:19 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
