
File Photo
जयपुर। राजस्थान सरकार ने गायों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। गायों के लिए आवारा और बेसहारा जैसे शब्दों के उपयोग पर रोक लगाते हुए अब गाय के लिए निराश्रित शब्द का उपयोग करने के आदेश जारी किए गए हैं।
इसके साथ ही सभी सरकारी आदेशों, दिशा-निर्देशों, सूचना पत्र, परिपत्र और रिपोर्ट में ‘आवारा‘ शब्द की जगह निराश्रित गौवंश का उपयोग किया जाएगा। इसे लेकर गोपालन विभाग के सचिव डॉ. समित शर्मा ने सभी जिला कलक्टरों व जिला स्तरीय गोपालन समिति के अध्यक्षों को निर्देश जारी किए हैं। इसमें गौवंश को सांस्कृतिक धरोहर का हिस्सा माना गया है।
ऐसे में गौवंश के लिए आवारा शब्द के उपयोग को अपमानजनक व सांस्कृतिक मूल्यों के विपरित माना गया है। सरकारी कार्यालयों के साथ अब सभी सरकारी व अनुदानित संस्थाओं की ओर से गौवंश के लिए निराश्रित शब्द का उपयोग किया जाएगा। बता दें कि पिछले लंबे समय से आवारा गौ वंश शब्द का इस्तेमाल किया जा रहा था।
Published on:
28 Oct 2024 11:17 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
