
LDC 2013 Recruitment In Jaipur Zila Parishad: जयपुर जिला परिषद में एलडीसी 2013 भर्ती में नियुक्ति देने में फर्जीवाड़ा सामने आया है। जिला परिषद में कार्यरत सहायक प्रशासनिक अधिकारी संदीप वर्मा ने अपनी पत्नी अंजली चंद्रा को अंजली गुप्ता के आवेदन एप्लीकेशन आईडी और टोकन नंबर पर फर्जीवाडे से नौकरी लगवा दिया। मामले की शिकायत पर कमेटी ने जांच की तो प्रकरण सही पाया गया। कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद बड़ा एक्शन लेते हुए जांच कमेटी की रिपोर्ट को जिला स्थापना समिति की बैठक में रखने के बाद फर्जी तरीके से नियुक्ति पाने वाली महिला क्लर्क अंजलि चंद्रा की सेवाएं समाप्त कर दी। इसी के साथ सहायक प्रशासनिक अधिकारी संदीप वर्मा और नितेश टाटीवाल को पद से निलंबित कर दिया है। इसके साथ ही दोनों की उपस्थिति को जिला परिषद जयपुर से हटाकर दूर स्थान मौजूद पंचायत समिति मुख्यालय पर देने के आदेश दिए हैं। जांच प्रभावित ना हो इसलिए चयन प्रकिया में शामिल अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी रूपेन्द्र सिंह मेडावत और अतिरिक्त विकास अधिकारी नरेन्द्र कुमार यादव का ट्रांसफर जयपुर जिला परिषद से पंचायत समिति माधोराजपुरा और पंचायत समिति गोविंदगढ किया गया हैं। वहीं, इस प्रकरण के बाद पूरी एलडीसी भर्ती 2013 की चयन प्रकिया पर सवाल खडे हो गए हैं।
जिला परिषद एसीईओ शेरसिंह लुहाडिया ने बताया कि मामला कनिष्ठ लिपिक सीधी भर्ती-2013 का मामला है। इसके आवेदन तो 2013 में लिए गए। पूरे प्रदेश में 4000 पदों पर भर्ती हुई, जिसमें जयपुर जिला परिषद में भी इसकी भर्ती की गई। लेकिन एक नियुक्ति ऐसी भी हुई, जिसमें आवेदन तो किसी दूसरी महिला अभ्यर्थी ने किया और नौकरी किसी दूसरी महिला को दे दी। दस्तावेज और जांच रिपोर्ट के मुताबिक अंजली गुप्ता पुत्री श्याम लाल गुप्ता इस नौकरी के लिए फरवरी 2013 में आवेदन किया। इसकी एप्लीकेशन आईडी 04010015788 है। लेकिन जब नियुक्ति दी गई उसमें एप्लीकेशन आईडी और टोकन नंबर अंजली गुप्ता पुत्री श्याम लाल गुप्ता का ही था। लेकिन 5 अक्टूबर 2023 में जब नियुक्ति दी गई तो अंजली गुप्ता की जगह अंजली चन्द्रा पुत्री खेमचन्द चंद्रा को दी। अंजली चंद्रा को 6 अक्टूबर 2023 को ज्वाइनिंग दी गई।
फर्जी तरीके से नौकरी लगने के बाद अपनी प्रतिनियुक्ति जयपुर एसडीएम फर्स्ट में करवा ली। चुनाव कार्य में ड्यूटी लगवा ली। जनवरी 2024 तक नौकरी करने के बाद अंजली ने फरवरी 2024 से जुलाई 2024 तक मातृत्व अवकाश लिया। मातृत्व अवकाश पूरा करने के बाद अगले 6 माह के लिए उसने अवैतनिक अवकाश स्वीकृत करवा लिया और 31 जनवरी 2025 तक छुटि्टयों पर चली गई। अंजली चंद्रा का पति संदीप वर्मा खुद वर्तमान में जिला परिषद जयपुर में सहायक प्रशासनिक अधिकारी के पद पर नियुक्त है।
Published on:
16 Nov 2024 09:22 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
