2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन को लेकर बड़ी खबर, यात्रियों की सहूलियत के लिए लिया यह निर्णय

यात्रियों को गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन में रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन (आरएसी) का आरक्षण टिकट नहीं मिलेगा। अब वे कंफर्म टिकट पर ही यात्रा कर सकेंगे। रेलवे ने आरएसी का टिकट देने पर रोक लगा दी है। पता चला कि, यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने यह निर्णय लिया है।

2 min read
Google source verification
garib rath train

जयपुर। यात्रियों को गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन में रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन (आरएसी) का आरक्षण टिकट नहीं मिलेगा। अब वे कंफर्म टिकट पर ही यात्रा कर सकेंगे। रेलवे ने आरएसी का टिकट देने पर रोक लगा दी है। पता चला कि, यात्रियों की सहूलियत को देखते हुए रेलवे बोर्ड ने यह निर्णय लिया है।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन में एक कम्पार्टमेंट में कुल 9 सीट होती हैं, जबकि अन्य ट्रेनों के कम्पार्टमेंट में 8 सीट ही होती है। अमूमन आरएसी टिकट के साथ यात्रा करने वाले 3 यात्रियों को साइड वाली सीट अलॉट कर दी जाती थी। जिससे रात के समय इन सीटों पर सफर करने वाले यात्रियों को काफी परेशानी से होती है। यात्रियों ने कई बार सोशल साइट्स पर उक्त सीटों पर सिर झुकाकर यात्रा करने से लोगों को गर्दन दर्द, कमर दर्द समेत कई शारीरिक समस्याएं होने की शिकायत की थी। लंबे समय से मिल रही शिकायतों के मद्देनजर रेलवे ने ये निर्णय लिया है। यह व्यवस्था लागू भी हो गई है।

यह भी पढ़ें : बाजारों में रात को सफाई, स्वच्छता में अव्वल आने के लिए उठा रहे ये कदम

कम किराए में एसी का सफर
रेलवे अधिकारियों ने बताया कि यात्रियों को कम किराए में एसी का सस्ता सफर कराने के लिए वर्ष 2006 में तत्कालीन रेलमंत्री ने गरीब रथ एक्सप्रेस ट्रेन चलाई थी। इसमें अन्य एसी ट्रेनों के मुकाबले किराया 33 फीसदी कम है। उत्तर पश्चिम रेलवे में अजमेर से चंडीगढ़ व मुंबई-दिल्ली वाया जयपुर होते हुए गरीब रथ ट्रेन संचालित होती है। इन दोनों ट्रेनों में लंबी वेटिंग रहती है।

एसी 3 इकॉनोमी कोच में महंगा हुआ सफर
इधर,एसी 3 इकॉनोमी कोच में सफर महंगा हो गया है। कोच में लिनेन के लिए स्टोर बनाने के लिए रेलवे ने अंतिम तीन बर्थ की बुकिंग बंद कर दी। इसका असर किराए पर पड़ेगा। क्योंकि इस कोच में 83 बर्थ हैं जबकि अन्य ट्रेनों की बोगी में 72 ही सीट हैं। जिससे किराया 8 फीसदी तक कम लगता था। संभवत: प्रतियात्री को 50 रुपए तक अधिक देने पड़ेंगे।