8 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

IMD ALERT 24 JUNE: राजस्थान में इन शहरों में भारी बारिश की चेतावनी, इन इलाकों में बारिश का कोई अलर्ट नहीं

पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर और चूरू जिलों में भी 26 जून से बारिश की गतिविधियों में तेजी आने के आसार हैं।

patrika photo
patrika photo

राजस्थान में 25 जिलों में बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग ने बारां, झालावाड़ और कोटा जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है, जबकि अलवर, बांसवाड़ा, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, जयपुर, झुंझुनूं, करौली, प्रतापगढ़, राजसमंद, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, उदयपुर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़ और गंगानगर जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।

यह भी पढ़ें

जयपुर में विमान की इमरजेंसी लैंडिंग, दिल्ली में पायलट ने किया प्रयास, लेकिन नहीं उतर सकी फ्लाइट, आ रही थी मुंबई से

हालांकि अजमेर, सिरोही, बाड़मेर, जैसलमेर, जालौर, जोधपुर, नागौर और पाली में फिलहाल कोई चेतावनी नहीं दी गई है। मौसम विभाग के अनुसार, 30 जून तक पूर्वी राजस्थान के कोटा, भरतपुर, उदयपुर, जयपुर और अजमेर संभागों में कई स्थानों पर अच्छी बारिश होने की संभावना है। वहीं पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, जोधपुर और चूरू जिलों में भी 26 जून से बारिश की गतिविधियों में तेजी आने के आसार हैं।

यह भी पढ़ें

जयपुर से बड़ी खबर, अजमेर हाईवे पर पलटा केमिकल टैंकर, धमाके के साथ लगी आग, मची अफरा-तफरी, जिंदा जला ड्राइवर

सबसे ज्यादा बारिश जयपुर में..

बारिश की बात करें तो सबसे अधिक जयपुर में 77.8 मिमी बारिश दर्ज की गई है। इसके अलावा सीकर में 13 मिमी, डूंगरपुर में 10 मिमी, प्रतापगढ़ में 4 मिमी और कोटा में 2.9 मिमी बारिश हुई है। तापमान की बात करें तो राज्य राज्य में सर्वाधिक अधिकतम तापमान श्रीगंगानगर में 42.8 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान माउंट आबू में 18.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है।

मुख्य जिलों का अधिकतम तापमान..

मौसम विभाग के अनुसारअजमेर में 34.8 डिग्री, अलवर 35.6 डिग्री, जयपुर में 33.9 डिग्री, सीकर में 35.4 डिग्री, कोटा में 35.0 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 36.0 डिग्री, बाड़मेर में 40.6 डिग्री, जैसलमेर में 42.7 डिग्री, जोधपुर में 37.4 डिग्री, बीकानेर में 41.2 डिग्री, चूरू में 39.2 डिग्री और श्री गंगानगर में 42.8 डिग्री और माउंट आबू में 24.4 सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया है।

मुख्य जिलों का न्यूनतम तापमान..

मौसम विभाग के अनुसार अजमेर में 25.3 डिग्री, अलवर में 24.1 डिग्री, जयपुर में 25.7 डिग्री, सीकर में 25.0 डिग्री, कोटा में 26.8 डिग्री, चित्तौड़गढ़ में 25.2 डिग्री, बाड़मेर 30.1 डिग्री, जैसलमेर में 29.8 डिग्री, जोधपुर में 27.2 डिग्री, बीकानेर में 30.0 डिग्री, चूरू में 29.2 डिग्री और श्री गंगानगर में 29.3 डिग्री और माउंट आबू में 18.0 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया है।

पार्वती नदी उफान पर..

बारां जिले में पिछले चार-पांच दिनों से लगातार तेज बारिश हो रही है, जिससे कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई है। कई गांवों का संपर्क टूट गया है और कुछ क्षेत्र टापू जैसे हालात में पहुंच गए हैं। बरनी नदी पर बना पुल पहले ही टूट चुका है, जिससे नाहरगढ़-भंवरगढ़ मार्ग बंद हो गया है। पार्वती नदी भी उफान पर है, जिससे जिले में हालात और गंभीर होते जा रहे हैं।