25 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर से बड़ी खबर, दुबई जा रहे विमान में आई खराबी, 130 यात्री फ्लाइट में मौजूद, मचा हड़कंप

Jaipur Airport : जयपुर एयरपोर्ट पर आज सुबह एयर इंडिया एक्सप्रेस की दुबई जाने वाली फ्लाइट में तकनीकी खराबी आ गई।

less than 1 minute read
Google source verification
patrika photo

patrika photo

Dubai flight : जयपुर एयरपोर्ट पर आज सुबह एयर इंडिया एक्सप्रेस की दुबई जाने वाली फ्लाइट में तकनीकी खराबी आ गई। यह घटना सुबह करीब 6:05 बजे हुई, जब फ्लाइट नंबर आई एक्स-195 दुबई के लिए रवाना होने वाली थी। सभी यात्रियों की बोर्डिंग पूरी होने के बाद विमान टैक्सी वे तक पहुंच गया। इस दौरान यात्रियों में हड़कंप मच गया। इसके बाद विमान वापस टर्मिनल पर आ गया। इसके बाद अब विमान में तकनीकी खराबी की जांच की जा रही है।

यह भी पढ़ें : बारिश हुई तो बीमारियों की चपेट में आने लगे लोग, एक्शन में आए कलक्टर, डॉक्टरों की बुलाई बैठक, कहीं ये बात..

एयर इंडिया एक्सप्रेस की इस फ्लाइट से करीब 130 यात्री दुबई जाने वाले थे। विमान के वापस लौटने के बाद सभी यात्री अभी भी फ्लाइट के अंदर ही बैठे हैं। एयरलाइंस की इंजीनियरिंग टीम तकनीकी खराबी को दूर करने में जुटी हुई है। हालांकि अब तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि विमान कब तक उड़ान भर सकेगा या फ्लाइट रद्द की जाएगी।

यह भी पढ़ें : राजस्थान में आज सुबह से इस जगह पर हो रही बारिश, आज इन जिलों में भारी बारिश की चेतावनी, आगामी दिनों में यह रहेंगे मौसम के हाल..

घटना की सूचना मिलते ही एयरपोर्ट पर सुरक्षा और तकनीकी अधिकारी सक्रिय हो गए। यात्रियों को किसी तरह की असुविधा न हो, इसके लिए एयरलाइन की ओर से स्थिति पर नजर रखी जा रही है। विमान में खराबी को लेकर अब तक एयरलाइन की ओर से कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं हुआ है। फिलहाल विमान को तकनीकी जांच के बाद ही उड़ान की अनुमति दी जाएगी।