
जयपुर। राजधानी जयपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर आज सुबह एक विमान ने उड़ान भरी ही थी। इसके कुछ देर बाद ही उसमें तकनीकी खराबी आ गई। जिसके चलते विमान को वापस एयरपोर्ट पर लैंडिंग करना पड़ा। विमान में तकनीकी खराबी को लेकर जांच की जा रही है। गनीमत यह रहीं कि विमान को सही समय पर वापस एयरपोर्ट पर लैंडिंग कराया गया। अगर विमान पूरी तरह से उड़ान ले लेता और फिर तकनीकी खराबी आती तो हादसा भी हो सकता था।
मामला एयर इंडिया एक्सप्रेस विमान का है। जो आज सुबह दुबई के लिए रवाना होना था। फ्लाइट lX-195 आज सुबह 5:30 बजे अपने निर्धारित समय पर दुबई के लिए रवाना हुई। इससे पहले विमान में सभी यात्री बैठ चुके थे। फिर पुश बैक करने के बाद विमान रनवे पर उड़ान भरने चला गया था। लेकिन कुछ मिनट बाद ही पायलट ने अबोर्ट को टैक आफ किया और विमान को वापस एप्रन में लाया गया।
इधर दुबई जाने वाले यात्रियों के सामने परेशानी खड़ी हो गई है। विमान में खराबी के कारण उसे दुबई नहीं भेजा जा सकता है। वहीं अब तक दूसरे विमान की कोई व्यवस्था नहीं हो सकती है। दुबई जाने वाले यात्री एयरपोर्ट पर परेशान हो रहे हैं। जो दूसरे विमान से दुबई भेजे जाने की मांग कर रहे हैं।
बता दें कि जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहले भी कई बार ऐसे मामले में सामने आ चुके है। जिसके चलते फ्लाइट्स को कैंसल किया गया है। जिसकी वजह से यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा है।
Published on:
23 Jul 2024 10:35 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
