
जयपुर। राजस्थान में स्टेट ओपन स्कूल परीक्षा का रिजल्ट आज घोषित होगा। रिजल्ट के लिए 32000 से ज्यादा स्टूडेंट का इंतजार आज खत्म होगा। राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल, जयपुर की अक्टूबर-नवंबर 2024 की कक्षा 10 एवं 12 का स्ट्रीम-2 एवं पूरक परीक्षा परिणाम आज दोपहर 12 बजे शिक्षा संकुल के समसा सभागार में शिक्षा मंत्री मदन दिलावर की ओर से घोषित किया जाएगा। इस बार कक्षा 10 में 16317 छात्रों ने स्टेट ओपन बोर्ड परीक्षा में हिस्सा लिया था। जबकि कक्षा 12 में 15713 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। यानी कुल मिलाकर 32030 छात्रों का रिजल्ट इस 21 जनवरी को जारी कर दिया जाएगा।
राजस्थान स्टेट ओपन स्कूल का रिजल्ट ऑनलाइन जारी किया जाएगा। ऐसे में स्टूडेंट अपना रिजल्ट घर बैठे चेक कर सकते हैं। शिक्षा विभाग इस रिजल्ट को आधिकारिक वेबसाइट rsosadmission.rajasthan.gov.in पर रिजल्ट जारी करेगा। छात्रों को इस आधिकारिक वेबसाइट पर परिणाम या बोर्ड परीक्षा परिणाम का लिंक ढूंढना होगा और उस पर क्लिक करना होगा। इसके बाद अपना रोल नंबर और अन्य जानकारी इसमें भरना होगा। जानकारी भरने के बाद सबमिट करते ही स्क्रिन पर रिजल्ट दिखेगा।
Published on:
21 Jan 2025 11:02 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
