22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

बड़ी खबर…संविदाकर्मियों को मिला ‘दिवाली’ गिफ्ट

राजस्थान में संविदाकर्मियों के लिए यह दिवाली खुशखबरी लेकर आई है। लंबे समय से नियमितिकरण का इंतजार कर रहे 30 हजार से ज्यादा संविदाकर्मियों को गहलोत सरकार ने नियमित करने का फैसला किया है।

less than 1 minute read
Google source verification
संविदाकर्मियों को मिला 'दिवाली' गिफ्ट

संविदाकर्मियों को मिला 'दिवाली' गिफ्ट

जयपुर। राजस्थान में संविदाकर्मियों के लिए यह दिवाली खुशखबरी लेकर आई है। लंबे समय से नियमितिकरण का इंतजार कर रहे 30 हजार से ज्यादा संविदाकर्मियों को गहलोत सरकार ने नियमित करने का फैसला किया है। इनमें पंचायत सहायक, शिक्षाकर्मी और पैराटीचर्स शामिल है। तीनों को अब शुरुआत में 10,400 रुपए का वेतन मिलेगा। जिन संविदाकर्मियों को अभी 10,400 से ज्यादा मिलते हैं, उनका वेतन पहले की तरह मिलता रहेगा। वहीं, जब ये संविदाकर्मी 9 वर्ष की सेवा पूरी कर लेंगे तो इन्हें 18,500 रूपए और 18 साल की सेवा पूरी करने पर 32,300 रुपए वेतन मिलेगा। बता दें कि इन पदों को राजस्थान कॉन्ट्रैक्चुअल हायरिंग टू सिविल पोस्ट रूल्स के दायरे में लिया गया है।

यह भी पढ़ें: BIG Issue: आठ महीनों से फाइलों में उलझी संविदाकर्मियों के अलग कैडर की घोषणा

बदले गए हैं पदनाम

अब शिक्षाकर्मी, पैराटीचर्स और ग्राम पंचायत सहायक के पदनाम बदले गए हैं। शिक्षाकर्मी को अब शिक्षा सहायक, पैराटीचर्स को पाठशाला सहायक और ग्राम पंचायत सहायक को विद्यालय सहायक कहा जाएगा।

ये संविदाकर्मी नहीं आएंगे दायरे में
बता दें कि एजेंसी के माध्यम से जॉब बेसिस पर काम कर रहे संविदा कर्मचारियों को नियमित नहीं किया जाएगा। पंचायत सहायक, शिक्षाकर्मी और पैराटीचर्स को तभी नियमित किया जाएगा, जब वे इन पदों के लिए तय एजुकेशनल क्वालिफिकेशन को पूरा करते हैं। कॉन्ट्रैक्चुअल सर्विस रूल्स के दायरे में वे ही संविदाकर्मी आएंगे जो तय योग्यता पूरी करते हैं।