3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Farmer ID : किसानों के लिए बड़ा अवसर, 51 लाख से अधिक किसान डिजिटल बने,फार्मर आईडी से सीधे मिलेगा योजनाओं का लाभ

Farmer Benefits : किसानों के लिए बड़ा अवसर, फार्मर आईडी से योजनाओं का लाभ सीधे मिलेगा खाते में। मुख्यमंत्री के नेतृत्व में किसानों की डिजिटल क्रांति, 31 मार्च तक पूरा होगा फार्मर रजिस्ट्रेशन अभियान।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Mar 19, 2025

Digital Farmer ID: किसानों का बनेगा डिजिटल फार्मर आईडी, अब केंद्रीय योजनाओं का मिलेगा लाभ, जानिए कैसे?

जयपुर। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के मार्गदर्शन में किसानों को सशक्त बनाने के लिए उन्हें डिजिटल रूप में सक्षम बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम उठाया जा रहा है। एग्रीस्टेक योजना में किसान रजिस्ट्री शिविरों का आयोजन 31 मार्च तक किया जा रहा है। इस योजना में राज्य के सभी जिलों में शिविर आयोजित कर किसानों की फार्मर रजिस्ट्री आईडी बनाई जा रही है।

रजिस्ट्री शिविरों का आयोजन ग्राम स्तर पर 31 मार्च तक

राजस्व विभाग के प्रमुख शासन सचिव दिनेश कुमार की अध्यक्षता में बुधवार को पंत कृषि भवन में वीसी के माध्यम से सभी जिला कलक्टर्स के साथ कृषि रजिस्ट्री शिविरों की प्रगति की समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने कहा कि एग्रीस्टेक योजनान्तर्गत फॉर्मर रजिस्ट्री शिविरों का आयोजन ग्राम स्तर पर 31 मार्च तक किया जा रहा है, जिसमें प्रत्येक कृषक का रजिस्ट्रेशन करवाया जाना सुनिश्चित किया जाए। एग्रीस्टेक शिविरों के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर शिविर आयोजित करवाकर किसानों की विशिष्ट आईडी बनाई जा रही है। पूरे प्रदेश में अब तक 9 हजार 805 शिविरों का आयोजन कर 51 लाख 10 हजार 310 कृषकों का रजिस्ट्रेशन किया जा चुका है।

अन्य विभागों की योजनाओं से भी किसानों को लाभान्वित किया जा रहा

उन्होंने बताया कि शिविर में किसान आईडी तैयार करने के साथ-साथ प्रधानमंत्री सूर्य घर योजना, मुख्यमंत्री आरोग्य आयुष्मान योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, मंगल पशु बीमा योजना, पशु टीकाकरण, पशु चिकित्सा, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज विभाग, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, कृषि एवं उद्यानिकी विभाग सहित अन्य विभागों की योजनाओं से भी किसानों को लाभान्वित किया जा रहा है।

प्रत्येक किसान को विशिष्ट फार्मर आईडी 11 अंकों की प्रदान

इस अभियान के अन्तर्गत प्रत्येक किसान को विशिष्ट फार्मर आईडी 11 अंकों की प्रदान की जा रही है। भविष्य में किसानों को सरकारी योजनाओं व सेवाओं तक आसान पहुंच, प्रधानमंत्री किसान/मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना, कृषि विभाग की अन्य योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिए फार्मर रजिस्ट्री के माध्यम से प्राप्त आईडी उपयोगी सिद्ध होगी।

यह भी पढ़ें: किसानों के लिए खुशखबरी, मिलेगा उपज का पूरा दाम, सरकार ने तैयार किया बड़ा प्लान

यह भी पढ़ें: Poverty Free Rajasthan : बड़ी पहल, 5000 गांवों से ‘गायब’ होंगे बीपीएल परिवार, 300 करोड़ की योजना तैयार