1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

नौकरशाही में फिर बड़ा फेरबदल, 53 आरएएस और एक आईएएस का तबादला

शुक्रवार देर रात जारी की गई थी तबादला सूची

2 min read
Google source verification
secritrat_1.jpg

जयपुर। प्रदेश में विधानसभा चुनाव की आचार संहिता लागू होने से पहले राज्य सरकार ने शुक्रवार देर रात एक बार फिर बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया है। सरकार ने 53 आरएएस अधिकारियों और एक आईएएस अधिकारी का तबादला किया है।

इससे पहले भी हाल ही में सरकार आईएएस और आईपीएस अधिकारियों की तबादला सूची जारी कर चुकी है। कार्मिक विभाग की ओर से जारी सूची के मुताबिक आईएएस अधिकारी डॉ. धीरज कुमार सिह को खींवसर-नागौर का एसडीएम लगाया गया है। वहीं 53 आरएएस अधिकारियों को भी अलग-अलग पोस्टिंग दी गई है। माना जा रहा है कि रविवार या सोमवार को भी कोई बड़ी तबादला सूची जारी हो सकती है।

इन आरएएस अधिकारियों के हुए तबादले
महेंद्र कुमार खींची- निदेशक भाषा एवं पुस्तकालय विभाग जयपुर, जोगाराम देवासी- सीईओ व पदेन मुख्य परियोजना अधिकारी माडा उदयपुर, रचना भाटिया-अतिरिक्त आयुक्त उपनिवेशन (सतर्कता) बीकानेर, भावना शर्मा- अतिरिक्त आयुक्त नगर निगम कोटा उत्तर, कैलाश चंद शर्मा-सीईओ नाथद्वारा मंदिर मंडल, मेघराज सिंह मीणा- एडीएम भरतपुर, लोकेश कुमार मीणा- एडीएम जयपुर, रामचंद्र- उपमहानिरीक्षक पंजीयन एवं मुद्रांक अजमेर, राजेश जोशी-सचिव नगर विकास न्यास उदयपुर, कृष्णपाल सिंह चौहान- एडीएम सलूंबर, रतन कुमार- सीओ माडा श्रीगंगानगर, सोबीला माथुर- प्रबंधक रवींद्र मंच जयपुर, डॉ. प्रभा व्यास -जिला रसद अधिकारी प्रथम जयपुर, रविंद्र कुमार शर्मा-अतिरिक्त आयुक्त व शासन उप सचिव प्रथम पंचायती राज विभाग जयपुर, आलोक कुमार सांखला-उपनिदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग करौली, अशोक कुमार मीणा-राजस्व अपील अधिकारी हनुमानगढ़ यशपाल आहूजा-आयुक्त नगर परिषद श्रीगंगानगर के पद पर लगाया गया है।


इसी प्रकार योगेश कुमार डागुर -एडीएम कोटपूतली, प्रियव्रत सिंह चारण- रजिस्ट्रार राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय जयपुर, रविंद्र कुमार- एडीएम कुचामन सिटी लगाया गया है । प्रकाश चंद्र रैगर- एसडीएम सराड़ा सलूंबर में लगाया गया है। दुर्गा शंकर मीणा-सीईओ जिला परिषद प्रतापगढ़, विनोद कुमार मीणा-एसडीएम कामां,ओम प्रभा-उपायुक्त जयपुर विकास प्राधिकरण, संजू पारीक-उपायुक्त नगर निगम जयपुर हेरीटेज, पंकज शर्मा-एसडीएम भीनमाल के पद पर लगाया गया है।

इसके अलावा राम सिंह राजावत-एसडीएम बसेड़ी, दिवांशु शर्मा एडीएम सीलिंग न्यायालय कोटा, विवेक व्यास-एसडीएम बायतु, विजेंद्र कुमार मीणा-एसडीएम दीगोद, केशव कुमार मीणा-एसडीएम मलारना डूंगर, हर्षित वर्मा-उपसचिव नगर विकास न्यास कोटा, सुनील कुमार- एसडीएम साबला, सरिता मल्होत्रा-सहायक कलक्टर मुख्यालय टोंक, सीता शर्मा- एसडीएम विजयनगर अनूपगढ़ के पद पर लगाया गया है। सरिता -आयुक्त नगर निगम कोटा, मधुलिका सींवर-सहायक भू प्रबंधन अधिकारी जोधपुर, प्रमोद कुमार-एसडीएम सिणधरी, सुप्रिया-एसडीएम लाडनूं के पद पर लगाया गया है।

वहीं दिनेश कुमार मीणा-एसडीएम मांगरोल, सोहनलाल नरूका-एसडीएम बदनोर, मनोज सोलंकी-एसडीएम देसूरी, दिनेश शर्मा-एसडीएम सेपऊ, सुमन शर्मा- नारायणपुर कोटपूतली , विनीता स्वामी- बोंली, राधेश्याम मीणा-एसडीएम गंगापुर सिटी , नीलम मीणा- उपायुक्त नगर निगम जोधपुर दक्षिण , सिद्धार्थ संधू- एसडीएम रानी पाली , पूनम-एसडीएम खींवसर, सुनील कुमार-एसडीएम नागौर, कपिल कोठारी-एसडीएम धरियावद, भारतीय फुलफखर-एसडीएम रायसिंहनगर अनूपगढ़ के पद पर लगाया गया है।