
Road Accident : भीषण हादसे में मां व दो पुत्र सहित छह की मौत (6 died in road accident)
जयपुर
प्रदेश की सड़कें एक बार फिर से खून से सनी हैं। इस महीने में अब तक चालीस से भी ज्यादा बड़े हादसे हो चुके हैं। एक और हादसा दौसा जिले मंे आज तड़के हुआ है। जिस समय हादसा हुआ उस समय वाहन में बैठे अधिकतर लोग नींद के आगोश में थे। पुलिस का मानना है कि संभव है कि नींद की झपकी के कारण चालक संतुलन खो बैठा और आगे खड़े बड़े वाहन में जा घुसा। हादसा दौसा जिले के सिंकदरा थाना क्षेत्र में हुआ।
उत्तर प्रदेश से सब्जी बेचकर लौट रहे थे टोंक के किसान
दौसा पुलिस ने बताया कि सिकंदरा में जयपुर आगरा हाइवे पर डाबर की ढाणी के नजदीक सोमवार तड़के यह हादसा हुआ। पिकअप में चालक समेत पांच लोग सवार थे। जिनमें चार किसान थे। पिकअप लगभग खाली थी। तड़के जब पिकअप जयपुर की ओर आ रही थी तो इस दौरान सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में जा घुसी। हादसा इतना भीषण था कि पिकअप का इंजन पिकअप के अगले हिस्से में जा घुसा।
वहां पर सवारियों बैठी थीं और चालक गाड़ी चला रहा था। हादसे में मीन्नू खान नाम के किसान की मौत हो गई। जबकि चार अन्य गंभीर घायल हैं। पिकअप का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया और पिकअप ट्रक में फंसी रह गई। बाद में क्रेन की मदद से पिकअप को बाहर निकाला गया। चारों किसानों की हालत बेहद गंभीर है। टोंक निवासी उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है। बाद में क्रेन की मदद से पिकअप को बाहर निकाला गया। चारों किसानों की हालत बेहद गंभीर है। टोंक निवासी उनके परिजनों को सूचना दे दी गई है।
Published on:
25 Apr 2022 09:11 am
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
