13 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

देर रात हाइवे पर मौत का तांडव, चकनाचूर हो गई कार, तीन की मौत

जिस ट्रक से यह हादसा हुआ उस ट्रक के चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

2 min read
Google source verification
accident.jpg

जयपुर
राजधानी जयपुर में बीती रात भीषण सड़क हादसा हुआ। हाइवे पर मौत ने ऐसा तांडव मचाया कि तीन लोगों की पल भर में ही मौत हो गई। तीनों जिस कार में सवार थे वह कार ट्रक से टकराने के बाद बुरी तरह से चकनाचूर हो गई। कार सवार लोगों को निकालने में पलिस को बेहद मशक्कत करनी पडी, लेकिन उसके बाद भी तीनों को नहीं बचा सकी। हादसा गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र में देर रात हुआ। जिस ट्रक से यह हादसा हुआ उस ट्रक के चालक को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

कार का टायर फटा था
पुलिस ने बताया कि जयपुर सीकर हाईवे पर बलेखण गांव के पास शुक्रवार देर रात हादसा हुआ। पुलिस ने बताया कि लग्जरी कार में तीन युवक सवार थे और कार हाइवे पर तेजी से दौड़ रही थी। गोविंदगढ़ के नजदीक अचानक कार का टायर फट गया। कार चालक ने कार को काबू करने की कोशिश की लेकिन बात नहीं बनी। कार की रफ्तार इतनी तेजी थी कि कार डिवाईडर लांघकर दूसरी लेन में जा घुसी और सामने से आ रहे ट्रोले से सीधे जा टकराई। कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। कार का इंजन कार के भीतर जा घुसा। मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि कार सवाारों को बाहर निकालने में कई घंटे लग गए। कार के कुछ हिस्से को काटना पडा तब जाकर उनको बाहर निकाल जा सका।

दोनो वाहनों की टक्कर से धमाके की आवाज हुई तो घरों से निकले लोग
स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनो ही वाहनों की रफ्तार हाइवे के हिसाब से तेज ही थी। दोनो वाहनों में इतनी जोरदार टक्कर हुई की धमाके जैसी आवाज आई। आवाज सुनकर आसपास रहने वलो लोग बाहर आए तो बाहर मौत का मंजर था। पुलिस ने बताया कि कार मे अगली सीट पर दो युवक सवार थे और पिछली सीट पर एक अन्य युवक बैठा था। तीनों को जैसे-तैसे अस्पताल ले जाया गया लेकिन चिकित्सकों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया। कार और ट्रोले की टक्कर के बाद हाइवे पर जो जाम लगा उसे काफी देर बाद पुलिस दुरुस्त कर सकी। दोनो क्षतिग्रस्त वाहनों को क्रेन की मदद से सड़क से हटाया गया।

झुझुनूं के पिलानी क्षेत्र के रहने वाले थे तीनों युवक
मृतकों के पास मिले दस्तावेज के आधार पर उनकी पहचान की गई। कार से मिले नंबरों के आधार पर उनके परिवार के सदस्यों से पुलिस ने संपर्क किया तो उनकी पहचान सामने आई। पुलिस ने बताया कि तीनों युवक झुझुनूं शहर के पिलानी क्षेत्र के रहने वाले हैं। युवकों की पहचान विलास, सुमित और रोहित के रुप में की गई है। परिवार में जब इस बारे मे पता चला कि कोहराम मच गया।