
fire at southern taiwan kaohsiung building, 46 died
जयपुर
जयपुर ग्रामीण क्षेत्र में स्थित शाहपुरा में देर रात करीब तीन बजे बड़ा हादसा हुआ। दरअसल गुड से ठसाठस भरा हुआ एक ट्रक डिवाईडर से टकराकर बेकाबू हो गया और उसके बाद उसमें आग लग गई। आग लगने से ट्रक में रखा गुड़ चाशनी बनकर बहने लगा और घंटों जलता रहा। दिल्ली तिराहे पर हुए इस हादसे के बाद काफी देर तक दमकलों ने आग पर काबू पाने की कोशिश की लेकिन उसके बाद भी चाशनी और ट्रक से लपटें उठती ही रहीं।
बाद में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर ट्रक चालक और खलासी को तलाशा तो पता चला कि दोनो ही वहां से भाग छूटे। जलते ट्रक के कारण काफी देर तक यातायात संचालन परेशानी बनी रही। सवेरे तक आग जब पूरी तरह शांत हुई तो मौके पर ट्रक का चेचिस और गुड़ की चाशनी ही बची थी। सवेरे जब चाशनी सड़क पर बहने लगी तो पुलिसवालों ने दमकल वालों को फिर से सूचना दी और उसके बाद सड़कों को धोया गया।
सवेरे जब चाशनी सड़क पर बहने लगी तो पुलिसवालों ने दमकल वालों को फिर से सूचना दी और उसके बाद सड़कों को धोया गया।काफी देर तक दमकल ने पानी की बौछारे मारी। गौतरलब है कि इस साल दिल्ली जयपुर हाइवे पर कोटपूतली से लेकर जयपुर के आमेर तक कई सड़क हादसे हुए हैं। इन हादसों में दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है और साथ ही कई लोगों को उम्र भर का दुख मिला है। इन हादसों में दर्जनों लोगों की मौत हो चुकी है और साथ ही कई लोगों को उम्र भर का दुख मिला है।
Published on:
31 Dec 2021 01:33 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
