
road accident in ajmer
जयपुर
Rajasthan में गुजरे कुछ घंटों में हुए अलग-अलग हादसों में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई और साथ ही भारी नुकसान भी हुआ। हादसे, बीकानेर, जालोर, दौसा और जयपुर जिले में हुए। जालोर जिले मे हुए हादसे के बारे मे पुलिस ने बताया कि भाद्राजून क्षेत्र में बीती रात एक एसयूवी कार की टक्कर ट्रेलर से हो गई। कार में चार लोग सवार थे। कार चला रहे युवक की मौके पर ही मौत हो गई और तीन अन्य घायल हो गए। घायलों म से एक की हालत बेहद गंभीर है।
कार भी पूरी तरह से चकनाचूर हो गई। उधर बीकानेर जिले मे हुए एक अन्य हादसे के बारे में बीकानेर पुलिस ने बताया कि लूणकरणसर क्षेत्र में एक डंपर ने बाइक सवार एक युवक और युवती को टक्कर मार दी। हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई और युवती को गंभीर घायल हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया। उधर दौसा जिले में देर रात सिकंदरा थाना क्षेत्र में एक उंट गाडी को पीछे से आ रही बाइक ने टक्कर मार दी। बाइक सवार की इस हादसे में मौत हो गई।
उसके शव को राजकीय अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है। वहीं जयपुर के हरमाड़ा क्षेत्र में भी एक ट्रक चालक ने लापरवाही से ट्रक चलाते हुए एक युवक को टक्कर मार दी। हादसे के बाद युवक की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि मृत युवक का नाम गोपी कुमार है। उसके पिता ने ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
Published on:
21 Oct 2021 12:08 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
