RGHS Rajasthan राजस्थान के चिकित्सा मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने RGHS योजना को लेकर कहा कि योजना नई नई दी है..इस पर विचार कर रहे हैं ..मंथन कर रहे हैं। हमारा कमिटमेंट हैं……RGHS के लाभार्थियों को लाभ मिले। प्राइवेट हॉस्पीटल, दवाई केंद्र वालों को बुलाएंगे। मनभेद, मतभेद समझना है, विकल्प निकालना है। मंत्री ने कहा ना हम डरेंगे, ना हम बंद करेंगे बल्कि और बेहतर बनाने के प्रयास किए जाएंगे।
RGHS