11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान पुलिस की नाराजगी पर बड़ा कदम, पुलिसकर्मियों की वेतन, पदोन्नति और अवकाश की समस्या पर मुख्यमंत्री ने दिए निर्देश

Rajasthan Police : पुलिसकर्मियों की होली न मनाने की घटना पर मुख्यमंत्री गंभीर, तुरंत समाधान के आदेश। मुख्यमंत्री ने पुलिसकर्मियों की मांगों पर दिखाई गंभीरता, जल्द होगा बड़ा फैसला।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Mar 17, 2025

Rajasthan-Police-3

जयपुर। राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने पुलिसकर्मियों की समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए स्थायी समाधान के निर्देश दिए हैं। अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह विभाग आनन्द कुमार ने बताया कि राजस्थान पुलिस के जवानों और अधिकारियों द्वारा 15 मार्च को पुलिस होली नहीं मनाने की जानकारी मुख्यमंत्री के संज्ञान में आने के बाद उन्होंने इस विषय में मुख्य सचिव, अतिरिक्त मुख्य सचिव गृह विभाग, अतिरिक्त मुख्य सचिव वित्त विभाग, महानिदेशक पुलिस और शासन सचिव कार्मिक विभाग से विचार-विमर्श किया।

मुख्य समस्याएं

  • 1-पुलिसकर्मियों की पदोन्नति
  • 2-वेतन संबंधी विसंगतियां
  • 3-अवकाश से जुड़ी मांगें
  • 4-अन्य सेवा संबंधी मुद्दे

वर्षों पुरानी मांगों पर सरकार का रुख सख्त, जल्द होंगे बदलाव

मुख्यमंत्री ने इन समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए निर्देश दिए हैं कि अधीनस्थ पुलिसकर्मियों के कल्याण से जुड़े सभी बिंदुओं पर अतिशीघ्र आवश्यक कार्रवाई की जाए। उन्होंने कहा कि इन मुद्दों का विभाग स्तर पर परीक्षण करवाकर नवीन परिप्रेक्ष्य में भविष्योन्मुखी परिवर्तन लागू किए जाएंगे, जिससे पुलिसकर्मियों की लंबे समय से चली आ रही समस्याओं का स्थायी समाधान सुनिश्चित किया जा सके।

जल्द होगा समाधान

मुख्यमंत्री ने स्पष्ट किया कि पुलिसकर्मियों की मांगों को लेकर गंभीर रुख अपनाते हुए जल्द ही इस पर कार्ययोजना तैयार की जाएगी। इससे पुलिस विभाग में कार्यरत जवानों और अधिकारियों को राहत मिलेगी और उनकी कार्यक्षमता में भी वृद्धि होगी।