
Kota student kidnapping case : राजस्थान के कोटा से शिवपुरी की छात्रा के अपहरण मामले में बड़ा अपडेट सामने आया है। बताया जा रहा है कि पीड़ित छात्रा को जयपुर में देखा गया है। जहां वह छात्रा दो युवकों के साथ दुर्गापुरा स्टेशन पर सीसीटीवी फुटेज में देखी गई है। सूचना मिलने के बाद कोटा पुलिस की टीम जयपुर पहुंच गई है। माना जा रहा है कि पुलिस इस मामले का पूरा खुलासा जल्द कर सकती है।
बता दें कि कोटा एसपी ने छात्रा के संबंध में सूचना देने वाले को 20 हजार रुपए के इनाम की घोषणा की है। छात्रा कोटा में नीट की तैयारी कर रही थी। अपहरणकर्ता ने छात्रा के हाथ-पैर व मुंह बंधे हुए फोटो उसके पिता को मोबाइल पर भेजकर 30 लाख की फिरौती मांगी है। कोटा सिटी एसपी डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि सोमवार शाम को शिवपुरी पुलिस ने सूचना दी थी कि शिवपुरी जिले के बैराड़ तहसील के कालामढ़ निवासी की बेटी का अपहरण हो गया है।
यह भी पढ़ें : MLA भाटी ने BJP की नाक में किया दम...CM भजनलाल की दोबारा मुलाकात; मानवेन्द्र से भी बंद कमरे में चर्चा
केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने शिवपुरी की बेटी के अपहरण के मामले में संज्ञान लेते हुए राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से बात की। उन्होंने सीएम से कहा कि पुलिस जल्द से जल्द तहकीकात कर हमारी बेटी को वापस लाए। छात्रा के पिता से भी सिंधिया ने फोन पर बात करके आश्वासन दिया कि बेटी को वापस लाना अब मेरी जिम्मेदारी, वह बस आपकी बेटी नहीं, मेरी भी बेटी है।
यह भी पढ़ें : राजस्थान BJP ने छह सीटों पर नाम किए फाइनल, CM भजनलाल और प्रदेश अध्यक्ष जोशी फिर जाएंगे दिल्ली
छात्रा के पिता ने बताया कि दो साल पहले बेटी इंदौर में नीट की तैयारी कर रही थी। उस समय भी कुछ लोगों ने उसका अपहरण कर फिरौती मांगी थी। वहां पुलिस में भी मामला दर्ज कराया था। इसके बाद अपहरणकर्ता अनुराग सोनी और हर्षित नाम के लड़कों ने धमकी दी थी। ऐसे में बेटी को इंदौर से वापस शिवपुरी बुला लिया था। बेटी 6 माह घर पर ही रही। इसके बाद अगस्त में कोटा में एडमिशन करवाया था। कोटा में भी उन्हीं लोगों ने बेटी का अपहरण किया है। पुलिस को अपहरणकर्ताओं की फोटो भी दी है।
यह भी पढ़ें : आचार संहिता के बीच चर्चा में सीएम भजनलाल की 'घोषणा', जानें किसके लिए की 'विशेष उपहार' देने की बात
Updated on:
20 Mar 2024 01:02 pm
Published on:
20 Mar 2024 12:51 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
