
Kailash Chaudhary
जयपुर। राजस्थान का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा, इससे पर्दा कुछ समय बाद उठ जाएगा। भाजपा विधायक दल की बैठक शाम चार बजे होगी। इसी बैठक में पर्यवेक्षक बनाए गए केन्द्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह मुख्यमंत्री के नाम की घोषणा करेंगे। वहीं दोपहर 1.45 बजे तीनों पर्यवेक्षक रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, विनोद तावड़े और सरोज पांडेय जयपुर पहुंच गए।
भाजपा के सभी विधायकों का पार्टी कार्यालय पहुंचना शुरु हो गया है। एमपी और छत्तीसगढ़ की तरह राजस्थान में भी किसी भाजपा नए फेस को सीएम का पद देकर चौंका सकती है। अभी तक छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में संघ की पसंद को तवज्जो दी गई है। ऐसे में राजस्थान में भी संघ की पसंद को सीएम ही कुर्सी दी जा सकती है। मुख्यमंत्री के नाम को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे है और आठ से दस नामों की चर्चा भी चल रही है। इस बीच, केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी के दिल्ली में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। उनके दिल्ली आवास पर सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। सियासी गलियारों में इसको लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। कैलाश चौधरी का शाम को जयपुर पहुंचने का कार्यक्रम है।
शाम को पूरी स्थिति साफ हो जाएगी
बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़ ने कहा कि आज शाम को फैसला हो जाएगा कि राजस्थान किसके हाथ में होगा। यह फैसला दुनिया के सबसे लोकप्रिय नेता लेंगे, जिनकी नीतियों पर यह चुनाव लड़ा गया। प्रदेश अध्यक्ष सीपी जोशी ने कहा कि शाम को पूरी स्थिति साफ हो जाएगी। राजनाथ सिंह एयरपोर्ट से सीधे होटल ललित जाएंगे। वो विधायक दल की बैठक में शामिल होने के लिए शाम 4 बजे प्रदेश बीजेपी कार्यालय पहुंचेंगे और शाम 6:30 बजे तक करीब ढाई घंटे तक वहीं रहेंगे, जिसके बाद शाम 7 बजे वह दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।
फोन या आएगी पर्ची, फिर होगी घोषणा
पार्टी के उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह की रणनीति के तहत जो प्रक्रिया छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में अपनाई गई। वही प्रक्रिया यहां भी अपनाई जाएगी। सीएम का नाम पूरी तरह से गोपनीय रखा जाएगा। शाम चार बजे बैठक शुरू होगी। इसी बैठक के बीच भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जे पी नड्डा का राजनाथ सिंह के पास फोन आएगा या फिर एक पर्ची आएगी, जिस पर सीएम का नाम लिखा होगा। राजनाथ सिंह इसके बाद सीएम के चेहरे की घोषणा करेंगे। इसी बैठक में उप मुख्यमंत्रियों और विधानसभा अध्यक्ष के नाम की घोषणा भी कर दी जाएगी।
Published on:
12 Dec 2023 02:13 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
