
CM Bhajan Lal Sharma: भाजपा के पक्ष में नतीजे आने के बाद जिनके मुख्यमंत्री बनने की चर्चा थी, उनके बजाय भजनलाल शर्मा के नया सीएम बनने से ब्यूरोक्रेसी भी चौंक गई। ब्यूरोक्रेसी ने मुख्यमंत्री के संभावित दावेदारों से पिछले दिनों नजदीकियां बनाईं, लेकिन शायद ही कोई शर्मा तक पहुंचा। उधर, नई सरकार बनने के साथ ही ब्यूरोक्रेसी में भी बदलाव की चर्चाएं हैं, ऐसे में मंगलवार को कई अधिकारी मुख्यमंत्री की घोषणा होने के बाद उनके आवास का पता पूछते नजर आए।
शर्मा के चर्चित नहीं होने के कारण ब्यूरोक्रेसी भी मुख्यमंत्री पद के लिए उनके नाम का अंदाजा नहीं लगा पाई। मुख्य सचिव उषा शर्मा के कार्यकाल को इस माह के अंत तक सेवा विस्तार मिला हुआ है, ऐसे में उनके स्थान पर शीघ्र ही नया मुख्य सचिव आना तय है। कई बड़े अधिकारी भी अशोक गहलोत सरकार के समय लंबे समय से एक ही पद पर कार्य कर रहे थे, ऐसे में लंबे समय से एक ही पद पर लगे इन अधिकारियों का बदला जाना भी तय माना जा रहा है। केन्द्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर लगे राजस्थान कोडर के कई अधिकारी भी घर वापसी की तैयारी में हैं, ऐसे में कुछ ही दिनों में ब्यूरोक्रेसी में बड़ा बदलाव होना तय है।
कई अधिकारी मुंह खोलने को तैयार नहीं
नौकरशाहों का एक तबका ऐसा भी है, जो मंगलवार को नई सरकार का चेहरा सामने आने के बावजूद एक्टिव नहीं हुआ। उनका कहना है कि सीएम या मंत्री बदलने से उनका क्या लेना-देना, सरकार जो चाहे काम दे। जो जिम्मेदारी मिलेगी उसे पूरा करेंगे।
कुछ अधिकारियों को मंत्रियों का इंतजार
कुछ नौकरशाह अभी मत्रियों के नाम सामने आने का इंतजार कर रहे हैं। इन अधिकारियों का प्लान है कि एक बार मंत्रियों के नाम सामने आ जाएं, उसके बाद मंत्रियों के हिसाब से पोस्टिंग का प्रयास करेंगे।
यह भी पढ़ें : भजनलाल शर्मा की बहन के ससुराल मसारी में मना जश्न, बोलीं- मुख्यमंत्री बनने की बिल्कुल उम्मीद नहीं थी
Published on:
13 Dec 2023 04:39 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
