Rajasthan : कांग्रेस ने टीकाराम जूली को नेता प्रतिपक्ष बना दिया है। इससे साफ हो गया कि गोविंद सिंह डोटासरा अभी पीसीसी अध्यक्ष पद से नहीं हटाए जाएंगे। ऐसे में भाजपा में सीपी जोशी की जगह किसी अन्य जाति के व्यक्ति को प्रदेशाध्यक्ष बनाने की चर्चा थी। भजनलाल और सीपी जोशी जाति से ब्राह्मण हैं। ऐसे में दो शीर्षस्थ पदों पर पार्टी ने एक ही जाति के लोगों को बैठाने से जातिगत समीकरण गड़बड़ा रहा था। इसी बीच बड़ा अपडेट सामने आया है।