Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर आया बड़ा अपडेट, एक ही पारी में होगी परीक्षा, 2020 पदों पर होगी भर्ती

Rajasthan Patwari Exam Update : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने 12 फरवरी को सोशल मीडिया पर बताया कि "पटवारी भर्ती परीक्षा दिए हुए तिथि को होगी, प्रयास है कि परीक्षा एक ही पारी में हो।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rajesh Dixit

Feb 12, 2025

Rajasthan Patwari Recruitment

जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड की इसी वर्ष होने वाली पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। खुद बोर्ड अध्यक्ष ने सोशल मीडिया पर इसकी जानकारी साझा की है।
आपको बता दें कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पिछले वर्ष अक्टूबर माह में ही वर्ष 2025 में होने वाली सभी परीक्षाओं की तिथि घोषित कर दी थी। लेकिन अभी तक पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर आवेदन प्रक्रिया शुरू नहीं होने से परीक्षा की तैयारी कर रहे विद्यार्थी इंतजार देख रहे हैं। इस पर बोर्ड अध्यक्ष आलोक राज ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर पटवारी भर्ती परीक्षा को लेकर अपडेट जारी किया है।

बोर्ड अध्यक्ष ने यह दी जानकारी

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष आलोक राज ने 12 फरवरी को सोशल मीडिया पर बताया कि "पटवारी भर्ती परीक्षा दिए हुए तिथि को होगी, प्रयास है कि परीक्षा एक ही पारी में हो। 2020 पदों के लिए अगले हफ्ते नोटिफिकेशन जारी करने का प्लान है, आवेदन में कुछ टेक्निकल इश्यू को सॉल्व किया जा रहा है।

यह भी पढ़ें: CET Result Update : सीईटी रिजल्ट को लेकर आया बड़ा अपडेट, बोर्ड अध्यक्ष ने की घोषणा, जानें परिणाम की तिथि

10 व 11 मई को होगी परीक्षा

राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने पिछले वर्ष अक्टूबर में ही वर्ष 2025 पूरे वर्ष का ही परीक्षा कलेण्डर जारी कर दिया था। इसमें बताया गया था कि कर्मचारी चयन बोर्ड की ओर से पटवारी भर्ती परीक्षा 10 और 11 मई 2025 को होगी। इसका परिणाम 11 सितंबर 2025 में घोषित किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: Free Coaching : मुख्यमंत्री अनुप्रति कोचिंग योजना में आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ी, जानिए नई तिथि