28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

राजस्थान में इन दो नए जिलों को लेकर आया बड़ा अपडेट, सरकार हटा सकती है पुलिस जिले का दर्जा

Rajasthan News : कांग्रेस राज में बनाए गए 17 जिलों में से दो जिलों को पुलिस ने अव्यवहारिक माना है। पुलिस मुख्यालय ने सरकार को दूदू और खैरथल-तिजारा से पुलिस जिले का दर्जा हटाने की राय दी है। गृह विभाग ने इस पर अभी अन्तिम निर्णय नहीं लिया है।

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Kirti Verma

Mar 15, 2024

new_district_.jpg

Rajasthan News : कांग्रेस राज में बनाए गए 17 जिलों में से दो जिलों को पुलिस ने अव्यवहारिक माना है। पुलिस मुख्यालय ने सरकार को दूदू और खैरथल-तिजारा से पुलिस जिले का दर्जा हटाने की राय दी है। गृह विभाग ने इस पर अभी अन्तिम निर्णय नहीं लिया है। पुलिस मुख्यालय को जवाब दिया है कि सभी नए रेवन्यू जिलों की समीक्षा की जा रही है, उसके बाद ही निर्णय लिया जाएगा।

दरअसल, सरकार ने ही पुलिस से दूदू और खैरथल तिजारा जिले को लेकर टिप्पणी मांगी थी। इस पर पुलिस ने यह राय दी है। पुनर्गठन शाखा की ओर से भेजे जवाब में बताया कि दूदू में मात्र तीन थाने हैं। यहां वृत्ताधिकारी, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक और पुलिस अधीक्षक तीनों का कार्यक्षेत्र समान है। ऐसे में पुलिस जिले का औचित्य नहीं है। पुलिस जिले के लिए भारी बंदोबस्त करने होते हैं, जो मात्र तीन थाना क्षेत्र के लिए उपयुक्त नहीं हैं। उल्लेखनीय है कि इस क्षेत्र में अपराध भी अपेक्षाकृत कम हैं। दूदू में तीन थाने दूदू, फागी व मौजमाबाद हैं। इसमें भी मौजमाबाद थाना वर्ष 2023 के उसी बजट में बनाया गया है, जिस बजट में दूदू को जिला बनाने की घोषणा की गई थी। तीनों थानों में वर्ष 2023 में 1,396 एफआईआर दर्ज हुई हैं।

इसी तरह खैरथल-तिजारा को लेकर भी कहा है कि पहले से भिवाड़ी पुलिस जिला बना हुआ है। अपराध पंजीकरण के मुताबिक भिवाड़ी बड़ा जिला है। खैरथल-तिजारा को पुलिस जिला बनाना क्षेत्र की जनसंख्या, आबादी व अपराध के हिसाब से व्यवहारिक नहीं है। उल्लेखनीय है कि इस क्षेत्र में पांच थाने हैं। मुंडावर, कोटकासिम, खैरथल, ततारपुर व किशनगढ़ बास एक ही पुलिस सर्कल के अधीन है। जबकि भिवाड़ी में आठ थाने हैं। ऐसे में खैरथल-तिजारा जिला भिवाड़ी में ही शामिल किया जाना चाहिए।

निजी कॉलेज में एसपी कार्यालय और फार्म हाउस पर आवास
खैरथल पुलिस अधीक्षक का कार्यालय एक निजी कॉलेज में खोला गया है। वहीं उनका आवास क्षेत्र के एक फार्म हाउस पर है। दोनों किराए पर बताए गए हैं। इसी तरह दूदू एसपी कार्यालय वहां पहले से कार्यरत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कार्यालय के एक कमरे में बनाया गया है। पुलिस मुख्यालय में चर्चा भी है कि दूदू खैरथल जैसे कुछ जिलों में कोई आईपीएस अपनी पोस्टिंग नहीं चाहता।


दोनों जिलों में नहीं लगाए थे एसपी
नई सरकार ने एसपी स्तर की पहली तबादला सूची में दूदू और खैरथल-तिजारा से एसपी हटा दिए थे। दूदू का जिम्मा एसपी जयपुर ग्रामीण शांतनु कुमार व खैरथल-तिजारा का जिम्मा भिवाड़ी एसपी अनिल कुमार को दिया गया था। दूसरी सूची में भिवाड़ी एसपी जयेष्ठा मैत्रयी को बनाया गया। इसी सूची में खैरथल-तिजारा का अतिरिक्त जिम्मा जयेष्ठा मैत्रयी को दिया गया। इसके बाद आई सूची में वर्ष 2020 बैच के आईपीएस मनीष चौधरी को खैरथल-तिजारा का एसपी बनाया गया। जबकि दूदू का अतिरिक्त जिम्मा जयपुर ग्रामीण एसपी के पास ही है।


सरकार की ओर से दो जिलों को लेकर टिप्पणी मांगी गई थी। उसके जवाब में दूदू और खैरथल तिजारा जिले पर राय दी गई है।
यू आर साहू, पुलिस महानिदेशक राजस्थान